live
S M L

CWG 2018: सायना-सिंधु पर एक स्वर में बोला ट्विटर, 'हिंद की शान बेटियां'

साइना और सिंधु के महामुकाबले की तारीफ में राष्ट्रपति कोविंद से लेकर आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव ने भी ट्वीट कर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी

Updated On: Apr 15, 2018 09:49 AM IST

FP Staff

0
CWG 2018: सायना-सिंधु पर एक स्वर में बोला ट्विटर, 'हिंद की शान बेटियां'

बैडमिंटन के महा मुकाबले में सायना नेहवाल ने भारत की ही पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स में हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले  में हारने के बाद सिल्वर मेडल पी वी सिंधु को मिला. इस तरह बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के दोनों ही शीर्ष मेडल भारत की दो शीर्ष खिलाड़ियों के हाथ ही लगे. इस मुकाबले के खत्म होते ही विश्व भर से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को ट्विटर के जरिए बधाईयां मिल रही हैं. बधाई देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव का भी नाम है.

महिला सिंगल्स के इस महामुकाबले की तारीफ करते हुए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय बैडमिंटन टीम को सफल प्रदर्शन करने पर बधाई दी.

आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासूदेव ने भी इस मुकाबले की तारीफ की.

ऑलिंपिक में भारत को मुक्केबाजी में मेडल दिलाने वाले विजेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तुम आकाश की आभा और तारा मंडल का बिंदु हो, बेटियां हिंद की शान हैं चाहे सायना हो या सिंधु हो.'

क्रिकेट में अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी सिंधु-सायना समेत पूरी बैडमिंटन टीम को बधाई दी.

फिल्म 'पिंक' में शानदार अभिनय करने वाली अदाकारा ताप्सी पन्नु ने भी इस महामुकाबले की तारीफ की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi