भारत की श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत की झोली में दिन का पहला गोल्ड मेडल डाल दिया. उन्होंने महिलाओं के डबल ट्रैप मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साथा. दिलचस्प मुकाबले में श्रेयसी ने ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स को हराते हुए यह मेडल अपने नाम किया.
चौथे राउंड के पहले तक आगे चल रहीं एम्मा चौथे राउंड में महज 18 पॉइंट्स ही हासिल कर सकीं और कुल 96 पॉइंट्स के साथ वह श्रेयसी के बराबर आ गईं. जिसके बाद दोनों के बीच गोल्ड मेडल के लिए शूटऑफ हुआ. शूटऑफ में दोनों निशाने सटीक लगाते हुए श्रेयसी ने गोल्ड जीत लिया.वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी का एक निशाना चूक गया और उन्हें सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा.
श्रेयसी सिंह ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वल मेडल अपने नाम किया था. जिसके बाद वह गोल्ड कोस्ट में मेडल का रंग बदलने के इरादे से उतरीं और कामयाब भी रहीं. ग्लासगो में सिल्वर जीतने के बाद श्रेयसी ने उसी साल इंचियोन एशियाड में डबल ट्रैप टीम में ब्रॉन्ज जीता था.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत को दो मेडल ही मिले हैं और दोनों शूटिंग में ही मिले. दिन का पहला मेडल ओम मिठरवाल ने 50 मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज के तौर पर हासिल किया था. अब श्रेयसी के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत की झोली में कुल 23 मेडल हो गए हैं, जिसमें 12 गोल्ड, चार सिल्वर और सात ब्रॉन्ज शामिल हैं
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें
16 साल की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में जोधपुर की विशेष अदालत आसाराम पर फैसला सुनाने वाली है, ऐसे में जानिए कैसे हुआ था इस पूरे मामले का खुलासा
गंभीर मामलों में आरोपी होने के बावजूद आसाराम के समर्थक उन्हें पाक-साफ मानते हैं और उनकी पूजा तक करते हैं
इस सीट से बीजेपी ने गोपाल राव को मैदान में उतारा है लेकिन सिद्धारमैया को असली चुनौती दे रहे हैं कभी उनके इलेक्शन एजेंट रहे जेडीएस के जीटी देवेगौड़ा
2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधायक हैं, लेकिन अब उनके बेटे किस्मत आजमा रहे हैं