देश के सबसे सफल एमेच्योर बॉक्सर्स में से एक विकास कृष्णन ने कहा है कि वह इस साल के आखिर तक पेशेवर बॉक्सिंग में डेब्यू कर लेंगे. विकास 2016 के रियो ओलिंपिक के बाद से ही पेशेवर बॉक्सिंग में जाने की योजना बना रहे थे.
गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स का अपना पहला मेडल पक्का करने वाले इस भारतीय मुक्केबाज ने मीडिया से कहा कि अब वह पेशेवर बॉक्सिंग में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 75 किग्रा मिडिल वेट कैटेगरी के बॉक्सर ने कहा 'मैंने अपना मन बना लिया है , मैं इस साल के आखिर तक पेशेवर बॉक्सर बन जाऊंगा. मैं महासंघ के साथ चर्चाएं करूंगा और मुझे उम्मीद है कि उनका रवैया सहयोगात्मक होगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिसपर उन्हें आपत्ति हो.'
हरियाणा के 25 वर्षीय मुक्केबाज विकास पूर्व में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल , वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, और एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. विकास ऑलिंपिक में क्वार्टरफाइनल तक भी पहुंचे थे. इसी के बाद पहली बार उन्होंने पेशेवर बॉक्सिंग में उतरने की बात कही थी लेकिन मेडल ना जीत पाने के बाद उन्होंने अपनी योजना बदल दी.
विकास ने कहा, 'इस बार मैं इसे लेकर निश्चित हूं. मुझे लगता है कि यह सही समय है क्योंकि अब पेशेवर मुक्केबाज ओलंपिक में खेल सकते हैं और इससे ओलंपिक पदक जीतने का मेरा सपना बना रहेगा. मैं बस उम्मीद करता हूं कि संघ हमेशा की तरह ही मेरे प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएगा.'
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था
20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है