भारत का 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में पदक का इंतजार आज भी बना रहा जब पुरुष ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर और महिला 400 मीटर दौड़ में हिमा दास यहां छठे स्थान पर रहे. हालांकि लॉन्ग जंप में भारत के लिए खुशखबरी आई. नयना जेम्स और नीना वराकिल ने क्वालीफिकेशन राउंड में क्रमश नौवें एवं 12 वें स्थान पर रहते हुए महिलाओं की लॉन्ग जंप के फाइनल्स में जगह बना ली.
बनाने के उन्नीस साल के राष्ट्रीय रिकार्ड धारक तेजस्विन तीन प्रयास में 2 . 27 मीटर की कूद नहीं लगा पाए और पदक की दौड़ से बाहर हो गए. दिल्ली के इस खिलाड़ी ने पिछले महीने फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 2.28 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता था लेकिन वह लय में नहीं दिखे.
महिला 400 मीटर फाइनल में हिमा दास ने 51 .32 सेकेंड के साथ एक बार फिर अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद छठा स्थान ही हासिल कर सकी. इस 18 साल की एथलीट ने सेमीफाइनल में 51 .53 सेकेंड का समय लिया था जो उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. हिमा ने पांचवें स्थान पर रही कीनिया के मैक्सिमिला इमाली के बराबर समय लिया लेकिन फोटो फिनिश में भारतीय खिलाड़ी को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. बोत्सवाना की अमांत्ले मोंतशो ने 50 .14 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.
महिला लंबी कूद में नयना जेम्स और नीना वाराकिल क्वालीफाइंग में क्रमश : कुल नौवें और 12 वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. नयना ने अपने दूसरे प्रयास में 6 .34 मीटर की दूरी तय की और ग्रुप बी में चौथे स्थान पर रही. नीना ग्रुप ए में 6. 24 मीटर के प्रयास से छठे स्थान पर रही. क्वालीफाइंग स्तर 6 .60 मीटर या कम से कम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाड़ी थे. सिर्फ चार प्रतिस्पर्धी ही 6 .60 मीटर से अधिक की दूरी तय कर पाए.
नयना का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6. 51 मीटर है जो उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हासिल किया था जहां पिछले महीने उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. नीना का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 .42 मीटर है जो उन्होंने फरवरी में जकार्ता में एशियाई खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में हासिल किया था.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'