भारत का 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा में पदक का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. भारत की अनुभवी डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया ने आठवें दिन रजत पदक अपने नाम किया. नवजीत कौर ढिल्लो ने भारत का इसी स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया. पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की दानी स्टीवेंस ने स्वर्ण पदक जीता. दानी स्टीवेंस ने 68.26 मी. से गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया.
सीमा पूनिया का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 60.41 मी. रहा, जो उन्होंने पहले प्रयास में फेंका था. सीमा पूनिया का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार चौथा पदक है. नवजीत कौर ढिल्लो ने अपने अंतिम प्रयास में 57.43 मी. का थ्रो कर कांस्य पदक जीता. 34 वर्षीय सीमा पूनिया का दूसरा थ्रो 59.57 मीटर रहा. जबकि उन्होंने अपने तीसरे और चौथे प्रयास में फाउल कर दिया. अंतिम प्रयास उनका 58.90 मी. का रहा.
अपने अंतिम कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रही सीमा पूनिया गोल्डकोस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रहीं. उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61.05 मी. था, जो उन्होंने पिछले माह फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था. उनका पर्सनल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.84 मी. है, जो उन्होंने काफी पहले 2004 में किया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सीमा भारत की सबसे सफल एथलीट रही हैं. उन्होंने जब भी इन खेलों में हिस्सा लिया तब पदक जरूर जीता. सीमा ने सबसे पहले मेलबर्न 2006 में भाग लिया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता. इसके बाद वह 2010 (रजत) और 2014 (कांस्य) में भी पोडियम तक पहुंचीं.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की आंसर-की जारी करेगा; आंसर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है