कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का दबदबा आज हर कोई देख रहा है. गुरुराजा पुजारी सिल्वर मेडल से हुई शुरुआत के बाद मीराबाई, संजीता चानू, पूनम यादव, सतीश शिवालिंगम और वेंकट राहुल ने भारत को गोल्ड दिलाया, इसके अलावा दीपक लाथर और विकास ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. पांचवें दिन की शुरुआत भी वेटलिफ्टिंग में मेडल के साथ हुई. कड़ी चुनौती के बीच भारत के परदीप सिंह ने 105 किग्रा में सिल्वर अपने नाम किया. परदीप ने स्नैच में 152 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 200 किग्रा वजन उठाकर कुल 352 किग्रा वजन उठाया. उनका वजन गोल्ड मेडलिस्ट सामोआ के सेनेले माओ से 8 किलो कम रहा.
Indian players winning medals, perfect news to start the day
It is a great journey for Pradeep Singh from winning a gold in national games to winning at #CWG2018. To lift 200 kg in clean & jerk that swiftly takes a lot of strength. Congratulations #IndiaAtCWG #KheloIndia pic.twitter.com/E4TMVxfOnI— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 9, 2018
क्लीन एंड जर्क में दो प्रयासों में रहे विफल
स्नैच में परदीप पहले प्रयास में 148 किग्रा वजन उठाने में असफल रहे थे, जिसमें उन्होंने दूसरे प्रयास में किया, तीसरे प्रयास में 152 किग्रा वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में 200 किग्रा वजन उठाने के बाद परदीप दूसरे प्रयास में 209 और तीसरे प्रयास में 211 किग्रा वजन उठाने में असफल रहे.
गोल्ड कोस्ट में ही किया कॉमनवेल्थ के लिए क्वालिफाइ
परदीप के आज जिस जगह पर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है, उसी जगह पर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाइ किया था. क्वालिफिकेशन में कुल 342 किग्रा का वजन उठाकर उन्हें गोल्ड मेडल के साथ ही क्वालिफाइ भी कर लिया था.
अभ्यास में उठाते हैं 355 किग्रा वजन
पंजाब के 23 साल के परदीप रेलवे के कर्मचारी है और वह अभ्यास में ही नियमित रूप से अभ्यास के दौरान ही 355 किग्रा वजन उठा लेते हैं. 2017 में अमेरिका में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में परदीप ने 349 किग्रा वजन उठाया था, जहां वह 19वें स्थान पर रहे. इसके बाद अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया. कोच विजय शर्मा ने इनके प्रदर्शन में काफी सुधार किया. 2015 में परदीप को जूनियर कैटेगरी से सीनियर कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया गया.
किम जोंग उन ने शुक्रवार को ऐतिहासिक अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पैदल ही सीमा पार किया
उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं
सरकार ने यह कहकर जोसफ के नाम के प्रस्ताव को लौटा दिया कि यह प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं है
दिल्ली के मॉडल टाउन के ए ब्लॉक में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है
आमतौर पर माना यही जाता है कि मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला कांग्रेस बनाम कांग्रेस का बन जाता है