प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना को 16 नवंबर तक तक विशेष आम सभा (एसजीएम) के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. विनोद राय की अगुवाई वाली सीओए ने 14 नवंबर को खन्ना को ई मेल भेजकर उन्हें एसजीएम की तिथि घोषित करने के लिए 48 घंटे का समय दिया.
खन्ना ने स्वीकार किया कि उन्हें सीओए से पत्र मिला है और उन्होंने कहा कि वह तय समयसीमा के अंदर एसजीएम की तिथि घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे सीओए का मेल मिला है जिसमें 16 नवंबर तक एसजीएम की तिथि घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं अपने साथियों के साथ चर्चा कर रहा हूं. हमें एसजीएम के एजेंडा की सूची पर भी फैसला करना होगा.’
संभावना है एसजीएम में बीसीसीआई के नए संविधान पर चर्चा की जाएगी. इस संविधान में लोढ़ा समिति की सिफारिशें भी शामिल हैं. बैठक में संशोधित घरेलू भुगतान ढांचे पर भी चर्चा होने की संभावना है.
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं