सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
चीनी ताइपे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट भारत की आखिरी उम्मीद बचे अजय जयराम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है. क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के ली झी जिया ने मात्र 28 मिनट में ही भारतीय उम्मीदों को तोड़ कर रख दिया. जयराम को जिया के हाथों सीधे गेमों में 16-21, 9-21 से करारी शिकस्त मिली. पहले गेम ने जयराम ने मलेशियाई खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और 16 अंक तक परेशान कर रखा, लकहनि इसके मलेशियाई खिलाड़ी ने कोई गलती न करते हुए लगातार अंक जुटाए और पहला गेम जयराम के हाथों से छीन लिया.
दूसरे गेम में तो मलेशियाई खिलाड़ी के सामने भारतीय चुनौती ने घुटने टेक दिए और आसानी से 9 21 से दूसरा गेम गंवाने के साथ ही मैच भी गंवा दिया. विश्व के पूर्व नंबर 13 के खिलाड़ी 30 वर्षीय जयराम ने डेनमार्क के किम ब्रून को सीधे गेमों को 21 10, 22 20 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया था. टूर्नामेंट ने भारत की एक अन्य चुनौती संभाल रहे सौरभ वर्मा पहले ही हारकर बाहर हो गए थे
जुलाई में रशियन ओपन जीतकर एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सौरभ वर्मा को जापान के ताकेशिता ने दूसरे दौर में बाहर का रास्ता दिखाया था . सौरभ ने जापानी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी, लेकिन संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्हें 21-19, 21-23,16-21 से हार का सामना करना पड़ा.