live
S M L

SAI हेडक्वार्टर पर सीबीआई का छापा, डायरेक्टर समेत छह लोग हिरासत में

स्पोेर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में रिश्वतखोरी की शिकायत पर CBI ने की कार्रवाई

Updated On: Jan 17, 2019 10:45 PM IST

FP Staff

0
SAI हेडक्वार्टर पर सीबीआई का छापा, डायरेक्टर समेत छह लोग हिरासत में

देश भर में खेलों को चलाने वाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAI  के हेडक्वार्टर पर छापा मार कर सीबीआई ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. रिश्वतखोरी की शिकायत पर हुई इस छापेमारी हिरासत मे लिए गए छह लोगों में से एक तो SAI  के डायरेक्टर लेवल का अधिकारी है जबकि तीन उसके कर्मचारी हैं.

SAI के डायरेक्टर एसके शर्मा और जूनियर अकाउंट ऑफिसर हरिंदर प्रसाद के अलावा सुपरवाइजर ललित जॉली और क्लर्क वीके शर्मा शामिल हैं. इनके अलावा प्राइवेट ठेकेदार मनदीप आहूजा के साथ उसके कर्मचारी यूनुस को भी हिरासत में लिया गया है.

 

आरोप है कि यह छापेमारी 19 लाख रुपए के पेंडिंग बिल का भुगतान करने पर तीन फीसदी कमीशन की मांग पर की गई है. गुरुवार को शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम शाम पांच बजे SAI के हेजडक्वार्टर पहुंची और उसने पूरे दफ्तर को सील कर दिया.

पीटीआई के मुताबिक यह मामला छह महीने पुराना है और SAI की महानिदेशक ने खेल मंत्री के कहने पर इसकी शिकायत CBI की थी जिसके बाद ही यह छापे पड़े हैं.

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके कंधो पर SAI में स्टोशरी और बिजली के इक्युपमेंट्स की सप्लाई दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi