live
S M L

साड़ी पहने नजर आई शटलर कैरोलिना मारिन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की

इन तस्वीरों में उनके साथ पूरी टीम नजर आ रही है और सभी महाराष्ट्र की परांपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं

Updated On: Jan 08, 2019 06:17 PM IST

FP Staff

0
साड़ी पहने नजर आई शटलर कैरोलिना मारिन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की

पीबीएल के सहारे कई स्टार शटलर खिलाड़ी भारत में है. रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट कैरोलिना मारिन लीग की सबसे बड़ी और अहम खिलाड़ियों में से हैं. मारिन को तापसी पन्नु की पुणे7एसेज ने अपनी टीम से जोड़ा है. मारिन पिछले काफी समय से भारत में है और अब तक पूरी तरह इसके रंग में रंग चुकी है. हाल ही में अपनी टीम के एक फोटोशूट के लिए मारिन साड़ी पहने नजर आई. मारिन ने महाराष्ट्रन स्टाइल में साड़ी पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. मारिन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मुझे इस टीम और देश से प्यार है. मारिन इससे पहले भी भारत के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि मैं स्पेन में उतनी बड़ी स्टार नहीं हूं जितनी भारत में हूं. भारत ने मुझे जितना प्यार मिला है उतनी और कहीं नहीं मिला है. यही वजह है कि यह मेरे लिए खास है.

इन तस्वीरों में उनके साथ पूरी टीम नजर आ रही है और सभी महाराष्ट्र की परांपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं. टीम के साथ उनकी मालिक तापसी पन्नु भी मौजूद है. अभी तक पांच मैच खेलकर पुणे 7 एसेज फिलहाल चौथे नंबर पर है. टीम आठ मैचों में जीत हासिल की है जिसमें से पांच जीत ट्रंप मैच में आई है. 17 अंक के साथ वह मुंबई से केवल दो अंक पीछे है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi