बैडमिंटन खिलाड़ियों का साल 2014 का जापान दौरा सीबीआई की नजर में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबित भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष और दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों के बच्चे जो योग्यता पर खरे नहीं उतरे थे वह भी इस दल का हिस्सा थे.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को पता चला था कि यूथ स्पोर्ट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए साल 2014 में खिलाडि़यों को टोक्यो भेजे जाने में भारतीय बैडमिंटन संघ और दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कथित तौर पर पक्षपात किया है.
सीबीआई ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है. भारत ने जापान सरकार के खर्चे पर आसियान देशों के युवाओं के लिए आयोजित एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 23 खिलाड़ियों और दो पर्यवेक्षकों के एक दल को भेजा था.
इस प्रोग्राम के लिए खिलाड़ियों को चुनने के लिए जो योग्यता मापदंड था. वह था कि खिलाड़ियों ने अपने देश में स्थानीय और क्षेत्रीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया हो.
लेकिन संघ के अध्यक्ष और दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों के तौर पर अपने बच्चों और संबंधियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया. इसके लिए योग्यता की परीक्षा नहीं की गई और ना ही चयन प्रक्रिया को सार्वजनिक किया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.