वहीं रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट को अपनी लय हासिल करनी होगा, क्योंकि डेनमार्क ओपन के शुरुआती दौरे में भी वह हार कर बाहर हो गई थी. फ्रेंच ओपन के पहले दौर में उनका सामना 11वीं रैंकिंग की खिलाड़ी बेइवेन झांग से होगा, जिसने पिछले सप्ताह ही सिंधु को हराया था. सायना पहले दौरे में साएना कावाकामी के खिलाफ और श्रीकांत वोंग विंग कि विंसेंट के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में ताइ जू और केंटो मोमोटा एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगे.महिला वर्ग में ताइ जू, साइना, सिंधू और कैरोलिना मारिन की चुनौती होगी. वहीं पुरुष वर्ग में चेन लोंग, सोन वान हो, विक्टर एक्सेलसेन और शि युकी प्रबल दावेदारों में होंगे.
श्रीकांत के अलावा पुरुष एकल वर्ग में भारत के बीसाइ प्रणीत और समीर वर्मा भी खेलेंगे. समीर को डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने हराया था.अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रांकीरेड्डी मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
डेनमार्क ओपन में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब पीवी सिंधु और गत चैंपियन किदांबी श्रीकांत के साथ डेनमार्क ओपन की उपविजेता सायना नेहवाल की नजर मंगलवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इस साल के पहले बीडब्ल्यूएफ खिताब पर लगी हैं.
दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना फिलहाल शानदार लय में हैं और वह यहां खिताब की मजबूत दावेदार भी मानी जा रही हैं, लेकिन डेनमार्क ओपन के फाइनल में उन्हें हराने वाली ताइ जु यिंग के अलावा कैरोलिना मारिन के खिलाफ उन्हें अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने होगा, क्योंकि खिताब और उनके बीच यहीं खिलाड़ी होती हैं. डेनमार्क ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे किदांबी श्रीकांत को एक बार फिर यहां केंटो मोमोटा का सामना करना पड़ेगा, जिनकी बाधा को वह काफी समय से पार नहीं कर पा रहे हैं. डेनमार्क ओपन में लिन डैन को हराने के बाद हमवतन समीर वर्मा को हराकर श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां मोमोटा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि इसके बाद भारत के इस स्टार शटलर के पास फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए काफी समय था.
डेनमार्क ओपन से अधिक मुश्किल होगी चुनौती