भारत में अगर खेलों की दुनिया में होने वाली कमाई की बात करें तो क्रिकेर्स के सामने बाकी एथलीट कहीं भी नहीं टिकते हैं. क्रिकेटर्स के बाद अगर किसी का नंबर आता है कि वे हैं भारत की बैडमिंटन स्टार्स सायना नेहवाल और पीवी सिंधु.
लेकिन अब भारत में बैडमिंटन के एक खिलाड़ी ने इतनी बड़ी डील साइन की है जिसके सामने सिंधु और सायना तो पीछे छूट ही गए है साथ ही क्रिकेटरों में भी बस विराट कोहली ही इस खिलाड़ी से आगे हैं. भारत के शटलर किदांबी श्रीकांत ने एशियन स्पोर्ट्स ब्रैंड ली निंग के साथ चार साल के लिए 35 करोड़ रुपए की डील की है. भारत मे किसी भी गैर क्रिकेट खिलाड़ी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी डील है.
इस डील में 30 करोड़ रुपए तो श्रीकांत को नगद दिए जाएंगे तो वहीं अगले चार सालों के लिए पांच करोड़ रुपए के इक्यूपमेंट्स की सप्लाई की जाएगी.
साल के 8.75 करोड़ रुपए की यह डील विराट कोहली के बाद भारत में अबतक की सबसे बड़ी फेस वेल्यू डील है. विराट एक ब्रैंड के लिए 8-10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
इनसाइड स्पोर्टस की खबर के मुताबिक श्रीकांत की यह डील में उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी. अगर श्रीकांत मेंस कैंरिंग में नंबर वन पोजिशन हासिल करके उसे बरकरार रखते हैं को फिर उन्हें और ज्यादा रकम मिल सकती है. यही नहीं श्रीकांत कितने मुकाबले खेलकर कितने खिताब जीतते हैं इसका असर भी उन्हें मिलने वाली रकम पर पड़ेगा.
ली निंग श्रीकांत के अलावा के पीवी सिंध के साथ भी डील साइन करने को कोशिश में हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.