live
S M L

Australian Open 2019: पहले दिन ही हुआ बड़ा उलटफेर, 97वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने इस्नर को किया बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन के उद्घाटन दिन शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से टूर्नामेंट से बाहर होने वाले इस्नर पहले खिलाड़ी बन गए हैं

Updated On: Jan 14, 2019 01:03 PM IST

FP Staff

0
Australian Open 2019: पहले दिन ही हुआ बड़ा उलटफेर, 97वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने इस्नर को किया बाहर

साल का पहला ग्रैंडस्लैम सोमवार से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दिन टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर हो गया. दुनिया के 10वें नंबर और टूर्नामेंट के नवें नंबर के खिलाड़ी  अमेरिका के जॉन इस्नर को गैरवरीय खिलाड़ी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऑस्ट्रेलियन  ओपन के उद्घाटन दिन शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से  टूर्नामेंट से बाहर होने वाले इस्नर पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रेली ओपेल्का

दुनिया के 97 नंबर के खिलाड़ी रेली ओपेल्का ने तीन घंटे  से अधिक समय तक चले मुकाबले में इस्नर को 7-6 (7-4) 7-6 (8-6) 6-7 (4-7) 7-6 (7-5) से हराया. ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में यह ओपेल्का  की पहली जीत है. इसी के साथ एटीपी टूर के संयुक्त सबसे लंबे खिलाड़ी 6 फीट 11 इंच के ओपेल्का ग्रैंडस्लैम मेंं 6 फीट 10 इंच के इस्नर को हराने वाले पहले अमेरिकन बने गए हैं. हालांकि ओपेल्का के 40 ऐस की तुलना में इस्नर ने 47 ऐस लगाए. वहीं गैरवरीय खिलाड़ी गलतियों करने के मामले में भी आगे रहा. इस्नर ने जहां 2 डबल फॉल्ट किए, वहीं ओपेल्का  ने 6 डबल फॉल्ट किए. विनर्स भी इस्नर की ओर से अधिक लगे. इस्नर ने 79 विनर्स लगाए, जबकि ओपेल्का  ने 64 विनर्स लगाए. पहले सर्व पर इस्नर ने अंक अधिक बटोरे तो दूसरे सर्व पर ओपेल्का  हावी रहे. इस्नर ने 25 असहज गलतियां की, जबकि ओपेलका ने 24 की. रिटर्न पर भी इस्नर से ओपेल्का  के 2 के मुकाबले 5 असहज गलतियां हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi