साल का पहला ग्रैंडस्लैम सोमवार से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दिन टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर हो गया. दुनिया के 10वें नंबर और टूर्नामेंट के नवें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के जॉन इस्नर को गैरवरीय खिलाड़ी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के उद्घाटन दिन शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से टूर्नामेंट से बाहर होने वाले इस्नर पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
दुनिया के 97 नंबर के खिलाड़ी रेली ओपेल्का ने तीन घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में इस्नर को 7-6 (7-4) 7-6 (8-6) 6-7 (4-7) 7-6 (7-5) से हराया. ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में यह ओपेल्का की पहली जीत है. इसी के साथ एटीपी टूर के संयुक्त सबसे लंबे खिलाड़ी 6 फीट 11 इंच के ओपेल्का ग्रैंडस्लैम मेंं 6 फीट 10 इंच के इस्नर को हराने वाले पहले अमेरिकन बने गए हैं. हालांकि ओपेल्का के 40 ऐस की तुलना में इस्नर ने 47 ऐस लगाए. वहीं गैरवरीय खिलाड़ी गलतियों करने के मामले में भी आगे रहा. इस्नर ने जहां 2 डबल फॉल्ट किए, वहीं ओपेल्का ने 6 डबल फॉल्ट किए. विनर्स भी इस्नर की ओर से अधिक लगे. इस्नर ने 79 विनर्स लगाए, जबकि ओपेल्का ने 64 विनर्स लगाए. पहले सर्व पर इस्नर ने अंक अधिक बटोरे तो दूसरे सर्व पर ओपेल्का हावी रहे. इस्नर ने 25 असहज गलतियां की, जबकि ओपेलका ने 24 की. रिटर्न पर भी इस्नर से ओपेल्का के 2 के मुकाबले 5 असहज गलतियां हुई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.