उन्होंने बाद में कहा, ‘यह बेहद करीबी मैच था. हमने मेरी सर्विस पर 2-2 के स्कोर पर लंबा गेम खेला. मैं सर्विस बचाने में सफल रहा. उसने भी अपनी सर्विस बचाई लेकिन इसके बाद मैंने उसकी सर्विस तोड़ दी. इसके अलावा महत्वपूर्ण अवसरों पर मेरी सर्विस अच्छी रही. प्रज्नेश गुणेश्वरन बुधवार को क्रोएशिया के विक्टर गालोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.
तीसरी बार ग्रैंडस्लैम क्वालिफायर्स में भाग ले रही अंकिता ने फ्रांस की मार्टिले गार्जेस को 6-2, 6-2 से पराजित किया. उनका अगला मुकाबला स्पेन की पाउला बादोसा गिबर्ट से होगा. अंकिता ने मैच के बाद कहा 'मैं पिछले छह महीने से अपने सर्व पर काम कर रही हूं. मुझे मैच में इसका फायदा मिला और मैंने शुरुआत में अंक हासिल किए. मैंने मैच में कई विनर्स लगाए पर बेशक ज्यादा भारी पड़ी'.
पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वालिफायर्स में भाग ले रही करमन विश्व में 115वें नंबर की खिलाड़ी और 16वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी से 0-6, 5-7 से हार गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.