live
S M L

Australian Open 2019: रामकुमार और अंकिता की जीत से शुरुआत, करमन क्वालिफायर्स से बाहर

तीसरी बार ग्रैंडस्लैम क्वालिफायर्स में भाग ले रही अंकिता ने फ्रांस की मार्टिले गार्जेस को 6-2, 6-2 से पराजित किया

Updated On: Jan 08, 2019 01:40 PM IST

FP Staff

0
Australian Open 2019: रामकुमार और अंकिता की जीत से शुरुआत, करमन  क्वालिफायर्स से बाहर

भारत के रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफायर्स में मंगलवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अच्छी शुरुआत की लेकिन करमन कौर थांडी पहले दौर में बाहर हो गई. रामकुमार ने पुरुषों के सिंगल्स के पहले दौर में स्पेन के सर्जियो गुइटिरेज फेरोल को 6-3, 6-2 से हराया.

उन्होंने बाद में कहा, ‘यह बेहद करीबी मैच था. हमने मेरी सर्विस पर 2-2 के स्कोर पर लंबा गेम खेला. मैं सर्विस बचाने में सफल रहा. उसने भी अपनी सर्विस बचाई लेकिन इसके बाद मैंने उसकी सर्विस तोड़ दी. इसके अलावा महत्वपूर्ण अवसरों पर मेरी सर्विस अच्छी रही. प्रज्नेश गुणेश्वरन बुधवार को क्रोएशिया के विक्टर गालोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

तीसरी बार ग्रैंडस्लैम क्वालिफायर्स में भाग ले रही अंकिता ने फ्रांस की मार्टिले गार्जेस को 6-2, 6-2 से पराजित किया. उनका अगला मुकाबला स्पेन की पाउला बादोसा गिबर्ट से होगा. अंकिता ने मैच के बाद कहा 'मैं पिछले छह महीने से अपने सर्व पर काम कर रही हूं. मुझे मैच में इसका फायदा मिला और मैंने शुरुआत में अंक हासिल किए. मैंने मैच में कई विनर्स लगाए पर  बेशक ज्यादा भारी पड़ी'.

पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वालिफायर्स में भाग ले रही करमन विश्व में 115वें नंबर की खिलाड़ी और 16वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी से 0-6, 5-7 से हार गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi