live
S M L

Australia Open 2019: नडाल और शारापोवा तीसरे राउंड में पहुंचे

ब्रिटेन के डान इवांस के खिलाफ मुकाबला 7 - 6, 7 -6, 6 .-3 से जीतने में फेडरर को बहाना पड़ा पसीना

Updated On: Jan 16, 2019 09:38 PM IST

Bhasha

0
Australia Open 2019: नडाल और शारापोवा तीसरे राउंड में पहुंचे

गत चैंपियन रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की मेंस स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि गत महिला चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी अगले दौर में जगह बनाई जिसमें उनका सामना फॉर्म में चल रही दुनिया की पूर्व नंबर एक मारिया शारापोवा से होगा.

फेडरर ने लगातार 20वें साल तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन ब्रिटेन के डान इवांस के खिलाफ मुकाबला 7 . 6, 7 . 6, 6 . 3 से जीतने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर रिकार्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं उन्होंने पहले दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दो घंटे 35 मिनट तक चला मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं शुरूआत से दबाव बना लेता तो हालात कुछ और होते हैं.’

अब फेडरर का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से होगा जिन्होंने फ्रांस के गेल मोंफिल्स को मात दी.

नडाल ने 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

नडाल पैर की चोट के कारण पिछले सत्र में ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे. उन्होंने यहां दूसरे दौर में 6 . 3, 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की.

वह ओपन युग में राय एमरसन और राड लावेर के बाद हर ग्रैंडस्लैम दो या अधिक बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं.

वहीं पांचवीं रैंकिंग वाले साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को हार का मुंह देखना पड़ा, उन्हें अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 4 . 6, 6 . 4, 6 . 4, 7 . 5 से शिकस्त दी. अब दुनिया के 39वें नंबर के इस खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा.

छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को पांच सेटों में हराया जो अब स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से खेलेंगे.यूनान के स्टीफानोस टी भी सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को हराकर अगले दौर में पहुंच गए.

महिला वर्ग में वोज्नियाकी ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6 . 1, 6 . 3 से मात दी. स्लोएने स्टीफेंस ने टिमिया बाबोस को 6 . 3, 6 . 1 से हराया.पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन शारापोवा ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-2 6-1 से शिकस्त दी.  दूसरी वरीय एंजलिक कर्बर भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं जिन्होंने ब्राजील की क्वालीफायर बिट्रीज हदाद माइया को 6-2 6-3 से पराजित किया. रूस की अनास्तासिया पावलयुचेंकोवा ने नौंवी वरीय किकी बर्टन्स को मात दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi