live
S M L

Australian Open 2019 : नाओमी ओसाका और पेत्रा क्वितोवा के बीच खेला जाएगा महिला फाइनल

चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिका की डेनियल कोलिंस को 7-6, 6-0 से पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई

Updated On: Jan 24, 2019 12:57 PM IST

FP Staff

0
Australian Open 2019 : नाओमी ओसाका और पेत्रा क्वितोवा के बीच खेला जाएगा महिला फाइनल

जापान की नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल को चेक गणराज्य की खिलाड़ियों का आपसी मामला बनने से रोक दिया. नाओमी ओसाका ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित किया. फाइनल में नाओमी ओसाका का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा, जिन्होंने जाइंट किलर अमेरिका की डेनिएल कोलिंस पर 7-6, 6-0 से जीत दर्ज की. ओसाका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. ओसाका के नाम एक ग्रैंड स्लैम है जो उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के रूप में जीता था.

इससे पहले पेत्रा क्वितोवा ने डेनियल कोलिंस के ड्रीम रन को सेमीफाइनल में ही रोक दिया. डेनियल कोलिंस ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में कई बड़ी खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार बनाया था. क्वितोवा ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है.

 

क्वितोवा ने अभी तक केवल दो बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब उनके लिए नए साल की शानदार शुरुआत का सबब होगा. सेमीफाइनल मैच के बाद क्वितोवा ने कहा, ‘यह मेरे लिए सब कुछ है. इसीलिए, मैं इतनी कड़ी मेहनत करती हूं ताकि मैं ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच सकूं. आखिरकार मैंने इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रख लिया है. फाइनल में चाहे जो भी हो मैं उससे खुश ही रहूंगी.’

पेत्रा क्वतोवा ने पहला सेट 7-6 से अपने नाम करने में तो समय लिया, लेकिन दूसरे सेट को उन्होंने एकतरफा बना दिया. अमेरिका की डेनियल कोलिंस इस सेट में उनके सामने रहीं नजर नहीं आ रही थीं. पेत्रा क्वतोवा जब 5-0 से आगे हो गई और साल के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने से थोड़ी दूर थीं तभी डेनियल कोलिंस की चुनौती ढीली पड़ गई थी. उन्होंने मानो प्रयास करना छोड़ दिया था. उनके खेल में वोह दम नहीं नजर आया जिसके दम पर वह सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थीं.

ये भी पढ़ें- हांन्गकांन्ग पर भारत की लगातार दूसरी जीत, प्यारी खाका ने दागा विजयी गोल

चेक गणराज्य की पेत्रा क्वतोवा ने पहला सेट 7-6 से अपने नाम किया था. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. ट की शुरुआत में तो अमेरिका की डेनियल कोलिंस भारी पड़ती नजर आ रही थीं, लेकिन बाद में क्वतोवा ने बराबरी की और अपना पलड़ा भारी बनाए रखने की कोशिश की. एक समय ऐसा भी था जब दोनों खिलाड़ी एक के बाद एक गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी का बनाए हुए थीं. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता गया पेत्रा क्वितोवा को उनके अनुभव का लाभ मिला. आखिरकार वह पहला सेट जीतने में सफल रही. ये सेट 62 मिनट तक चला.

ये भी पढ़ें- Indonesia Masters 2019 : सिंधु, सायना और श्रीकांत की जीत से हुई शुरुआत

क्वितोवा ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दे सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. वहीं अमेरिका की डेनियल कोलिंस ने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 2-6, 7-5, 6-1 से पराजित करते हुए अंतिम-चार में जगह बनाई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi