दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. जोकोविच ने कनाडाई खिलाड़ी को 6-3, 6-4, 4-6, 6-0 से मात दी. जोकोविच कोर्ट पर मौजूद हो और पूरा स्टेडियम तालियों से न गूंजे, शायद ऐसा संभव नहीं है, लेकिन इस बार तालियां उनकी जीत के लिए बल्कि बिना मतलब खर्च हो रही बिजली का विरोध करने के लिए बजी.
दरअसल जब जोकोविच ने डेनिस पर दो सेट की बढ़त बना ली थी. इसके बाद कोर्ट की लाइट्स ऑन हो गई. जिससे 14 बार के ग्रैंडस्लेम खिलाड़ी जोकोविच नाराज हो गए. उनका कहना था कि प्राकृतिक रोशनी भरपूर है. इसके बाद जोकोविच कुर्सी अंपायर से इसके बारे में पूछा. हालांकि इसके बाद जोकोविच वापस लौटे आए और जीत दर्ज की. लेकिन मैच के बाद जिम कूरियर ने जब उनसे लाइट्स के बारे में पूछा तो जोकोविच ने कहा क्या आप हकीकत में जानना चाहते हैं. इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि शाम 5 बजे करीब यहां लाइट्स ऑन करने का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद फैंस ने ताली बजाकर जोकोविच की सराहना. इस पर जोकोविच ने दर्शकों से पूछा कि आप लोगों ने गेंदों को अच्छी तरह से देखा. जिस पर प्रशंसकों ने एक स्वर में जवाब दिया हां. इसके जोकोविच ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने भी उन्हें अच्छी तरह से देखा .
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.