live
S M L

Australian Open 2019 Semifinal : राफेल नडाल को नहीं चौंका सके सिसीपास

सेमीफाइनल मुकाबले में सिसीपास को आसानी से मात देकर पांचवीं बार फाइनल में पहुंचे नडाल

Updated On: Jan 24, 2019 09:49 PM IST

FP Staff

0
Australian Open 2019 Semifinal : राफेल नडाल को नहीं चौंका सके सिसीपास

20 साल के ग्रीक खिलाड़ी स्टेफनस सिसीपास ने जब रोजर फेडरर का सपना तोड़कर ऑस्ट्रेलियन ओपन से सेमीफाइनल में एंट्री की थी माना जा रहा था कि वह फेडरर के कड़े प्रतिद्विंदी कहे जाने वाले राफेड नडाल के खिलाफ भी उलटफेर करने का माद्दा रखते हैं.

लेकिन गुरुवार को नडाल ने अपने खेल से सिसीपास को टेनिस का पाठ पढ़ा दिया. नडाल ने 6-2,6-4,6-0 से सीधे सेटों में मात देकर पांचवीं बार ऑस्ट्रोलियन ओपन के फाइनल मे अपन जगह पक्की कर ली है.

इस बार के अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अभियान में नडाल ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. नडाल को अप फाइल मे मुकाबला नोवाक जोकोविच के साथ हो सकता है जो शुक्रवार को अपना सेमीफाइनल खेलेंगे.

 

नडाल इससे पहले चार बार साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. तीन बार वह फाइनल हारे हैं और एक बार चैंपियन बने हैं. साल 2017 मे उन्हें पांच सेट तक चले ऐतिहासिक फाइनल में रोजर फेडरर ने मात दी थी. एक बार उन्हें जोकोविच और एक बार वावरिंका ने फाइनल में हराया है. अब देखना होगा कि नडाल का यह अभियान उन्हें 18वां ग्रैंडस्लैम जिता कर पूरा होता है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi