20 साल के ग्रीक खिलाड़ी स्टेफनस सिसीपास ने जब रोजर फेडरर का सपना तोड़कर ऑस्ट्रेलियन ओपन से सेमीफाइनल में एंट्री की थी माना जा रहा था कि वह फेडरर के कड़े प्रतिद्विंदी कहे जाने वाले राफेड नडाल के खिलाफ भी उलटफेर करने का माद्दा रखते हैं.
लेकिन गुरुवार को नडाल ने अपने खेल से सिसीपास को टेनिस का पाठ पढ़ा दिया. नडाल ने 6-2,6-4,6-0 से सीधे सेटों में मात देकर पांचवीं बार ऑस्ट्रोलियन ओपन के फाइनल मे अपन जगह पक्की कर ली है.
इस बार के अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अभियान में नडाल ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. नडाल को अप फाइल मे मुकाबला नोवाक जोकोविच के साथ हो सकता है जो शुक्रवार को अपना सेमीफाइनल खेलेंगे.
Not yet.
The apprentice Stefanos Tsitsipas def. by the master @RafaelNadal.#AusOpen pic.twitter.com/EXyU80hJf9— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2019
नडाल इससे पहले चार बार साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. तीन बार वह फाइनल हारे हैं और एक बार चैंपियन बने हैं. साल 2017 मे उन्हें पांच सेट तक चले ऐतिहासिक फाइनल में रोजर फेडरर ने मात दी थी. एक बार उन्हें जोकोविच और एक बार वावरिंका ने फाइनल में हराया है. अब देखना होगा कि नडाल का यह अभियान उन्हें 18वां ग्रैंडस्लैम जिता कर पूरा होता है या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.