ऑस्टेरेलिया ओपन के पहले सेमीफाइनल में राफेल नडाल की जीत के बाद अब बाकी दूसरे सेमीफाइनल की है. इस मुकाबले मे नोवाक जोकोविच की टक्कर लुकास पाउइले के साथ हो रही है.
छह बार के चैंपियन जोकोविच अगर फ्रांसको पॉली को मात देने में कामयाह होते हैं तो उनका मुकाबला फाइनल में राफेल नडाल के साथ होगा. जोकोविच इससे पहले भी एक बार नडाल को हरा कर यह खिताब जीत चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 25, 2019
और इसी के साथ नोवाक जोकोविच ऑस्टेरेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. जोकोविच ने तीसरे सेट को 6-2 से जीत लिया. जोकोविच ने यह मुकाबला फ्रांस के पाउइले को 6-0,6-2,6-2 से मात देकर जीत लिया है. अब फाइनल में रविवार को उनका मुकाबला राफेल नडाल के साथ होगा. नडाल ने एक बार और जोकोवित ने पांच बार इससे पहले यह खिताब अपने नाम किया है.
पाउइले ने दूसरे सेट में जोकोविच को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. जोकोविच ने दूसरे सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया है. अब अगर तीसरे सेट में पाउइले को जीत हासिल नहीं होती है तो फिर नडजाल से साथ जोकोविच की फाइनल में टक्कर तय हो जाएगी. नडाल ने कल एक घंटे 42 मिट में सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया था. जोकोविच एक घंटे से भी कम वक्त में दो सेट जीत चुके हैं.
फ्रांस को पाउइले पहले सेट में जोकोविच को को कतई टक्कर देते हुए नहीं दिखे. जोकोविच का अनुभव और उनकी तेजी पूरीू तरह से पाउइले पर हावी रही. पहले सेट में जोकोविच ने 6-0 से जीत जर्द कर इस सेम5फाइनल मुकाबले में बढ़त को बना ही ली साथ ही अपने विरोधी को एक भी गेम ना जीतने देकर अपना कबलियत को लोहा भी मनवा दिया. अब देकना होगा कि दूसरे सेट में कैसी टक्कर रहती है.
नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. ऑस्टेरेलियन ओपन के मेंस सेमीफाइनल में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर फ्रांस से लुकास पाउइले से साथ हो रही है पहले सेमीफाइनल में सिसीपास को मात देकर राफेल नडाल पहले से ही फाइनल में जगह बना चुके हैं अब देखना होगा कि इन दोनों में के कौन सा खिलाड़ी फाइनल में नडाल को टक्कर देता है.
नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. ऑस्टेरेलियन ओपन के मेंस सेमीफाइनल में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर फ्रांस से लुकास पाउइले से साथ हो रही है पहले सेमीफाइनल में सिसीपास को मात देकर राफेल नडाल पहले से ही फाइनल में जगह बना चुके हैं अब देखना होगा कि इन दोनों में के कौन सा खिलाड़ी फाइनल में नडाल को टक्कर देता है.