दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का सफर साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को खत्म हो गया. 2016 की चैंपियन कर्बर बड़े उलटफेर की शिकार हुई. उन्हें दुनिया की 35वीं नंबर की अमेरिकन खिलाड़ी डेनियल कोलिन्स ने सीधे सेटों में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. अमेरिकन खिलाड़ी के लिए यह करियर की बड़ी उपलब्धि रही. वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं हैं. कोलिन्स ने इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में एक भी मैच नहीं जीता था, लेकिन इस बार वह ऑस्ट्रेलिया में अंतिम 8 में जगह बनाने में कामयाब रही. इससे पहले कोलिन्स पिछले साल फ्रेंच ओपन, विबंलडन और यूएस के पहले दौर से ही बाहर गई थी. यूएस ओपन में वह तीन बार कोर्ट पर उतरी और तीनों बार ही पहली बाधा को पार करने में असफल रही थी.
अनुभवहीन खिलाड़ी ने अनुभवी कर्बर को पूरे मुकाबले में कहीं पर भी टिकने नहीं दिया और 56 मिनट में 6-0, 6-2 से हराकर बाहर कर दिया. कर्बर ने काफी गलतियां भी की. जहां कोलिन्स ने सिर्फ एक डबल फॉल्ट किया, वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त कर्बर 5 गलतियां कर बैठी. अमेरिकन खिलाड़ी ने विनर्स भी ताबड़तोड़ लगाए, जिनका जवाब शायद कर्बर ने पास नहीं थी. कोलिन्स ने जहां 29 विनर्स और 4 रिटर्न विनर्स लगाए, वहीं कर्बर 6 विनर्स और एक ही रिटर्न विनर्स लगा पाई.
शारापोवा का भी सफर खत्म
खिताब की मजबूत दावेदार में से एक रूस की मारिया शारापोवा का सफर भी थम गया है. एश बार्टी ने दो घंटे 22 मिनट में शारापोवा को 6- 4, 6-1, 6-4 से हराया. 30वीं वरीयता प्राप्त शारापोवा पहले सेट में तो काफी हावी रही, लेकिन दूसरे सेट में अपनी लय गंवा दी. शारापोवा ने पूरे मुकाबले में कई गलतियां कर 15वीं वरीयता बार्टी को मौका दिया, जिसे बार्टी भुनाने में कामयाब रही. रसियन खिलाड़ी ने 4 के मुकाबले 10 डबल फॉल्ट और 45 के मुकाबले 51 असहज गलतियां की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.