डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम आॅस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ उनके करियर के पहले ग्रैंड स्लैम की भी तलाश पूरी हो गई.
दो बार की यूएस ओपन रनर अप कैरोलिना ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई है. यही नहीं इसी के साथ कैरोलिना विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी बन गई है. दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में रोमानियाई खिलाड़ी ने 7- 6, 3-6, 6-4 से जीता. मैच का पहला सेट हालांकि काफी रोमांचकारी रहा और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे तक हावी हो रहे थे, लेकिन दूसरे सेट में रोमानियाई खिलाड़ी कैरोलिना पर हावी रही. हालांकि हालेप तीसरे सेट तक काफी थक गई थी, जिसका असर उनके खेल पर साफ देखा जा रहा था. तीसरे में उन्होंने काफी गलतियां की, जिसका फायदा कैरोलिना को मिला. हालांकि हालेप ने कुल 6 एस और 40 विनर लगाए, वहीं कैरोलिना ने दो एस और 25 विनर लगाए. वहीं डबल फॉल्ट के मामले में भी कैरोलिना आगे रही. उन्होंने कुल 6 डबल फॉल्ट किए, वहीं हालेप ने एक डबल फॉल्ट किया. सिमोना हालेप ने कुल 108 पॉइन्ट जीते, जबकि कैरोलिना ने 110 पॉइन्ट जीते.
"I've dreamed of this moment for so many years. Today is a dream come true. I'm shaking right now. I'm going to cry."
-@CaroWozniacki #AusOpen pic.twitter.com/jOwGbSaEzt— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2018
जीत के बाद कैरोलिना ने कहा कि 'इस पल का मैंने कई वर्षों से सपना देखा था और आज ये सपना पूरा हो गया।'
फोटो: आॅस्ट्रेलियन ओपन ट्विटर हैंडल से
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.