live
S M L

आॅस्ट्रेलियन ओपन 2018: हालेप का हराकर वोज्नियाकी ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

इस जीत के साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में कैरोलिना शीर्ष पर आ जाएंगी.

Updated On: Jan 27, 2018 05:55 PM IST

FP Staff

0
आॅस्ट्रेलियन ओपन 2018: हालेप का हराकर वोज्नियाकी ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम आॅस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ उनके करियर के पहले ग्रैंड स्लैम की भी तलाश पूरी हो गई.

दो बार की यूएस ओपन रनर अप कैरोलिना ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई है. यही नहीं इसी के साथ कैरोलिना विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी बन गई है. दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में रोमानियाई खिलाड़ी ने 7- 6, 3-6, 6-4 से जीता. मैच का पहला सेट हालांकि काफी रोमांचकारी रहा और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे तक हावी हो रहे थे, लेकिन दूसरे सेट में रोमानियाई खिलाड़ी कैरोलिना पर हावी रही. हालांकि हालेप तीसरे सेट तक काफी थक गई थी, जिसका असर उनके खेल पर साफ देखा जा रहा था. तीसरे में उन्होंने काफी गलतियां की, जिसका फायदा कैरोलिना को मिला. हालांकि हालेप ने कुल 6 एस और 40 विनर लगाए, वहीं कैरोलिना ने दो एस और 25 विनर लगाए. वहीं डबल फॉल्ट के मामले में भी कैरोलिना आगे रही. उन्होंने कुल 6 डबल फॉल्ट किए, वहीं हालेप ने एक डबल फॉल्ट किया. सिमोना हालेप ने कुल 108 पॉइन्ट जीते, जबकि कैरोलिना ने 110 पॉइन्ट जीते.

जीत के बाद कैरोलिना ने कहा कि 'इस पल का मैंने कई वर्षों से सपना देखा था और आज ये सपना पूरा हो गया।'

फोटो: आॅस्ट्रेलियन ओपन ट्विटर हैंडल से

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi