भारत के रामकुमार रामनाथन को चीन के शेनझेन चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बुधवार को वह हमवतन साकेत माइनेनी के साथ पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. भारत के दुनिया के 121वें नंबर के खिलाड़ी को पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में मिस्र के दुनिया के 202वें नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद सफवत के खिलाफ 6-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. सफवत के खिलाफ रामकुमार की यह पहली भिड़ंत थी.
इस हार के साथ क्वालीफायर शशि कुमार मुकुंद के रूप में सिंगल्स ड्रॉ में भारत की एकमात्र चुनौती बची है. वह गुरुवार को आठवें वरीय कनाडा के फिलिप पेलिवो से भिड़ेंगे. 21 वर्षीय शशि ने इस 75 हजार डॉलर इनामी हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में यिबिंग वू को एक घंटे, 20 मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. वू ने पिछले साल जूनियर यूएस ओपन का खिताब जीता था और इसके बाद वह जूनियर वर्ग में नंबर एक भी बने थे.
इस बीच रामकुमार और माइनेनी ने माओ शिन गोंग और झी झेंग की तीसरी वरीय जोड़ी को 6-3 3-6 10-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जीवन नेदुनचेझियन और एन श्रीराम बालाजी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भी सफवत और एलेक्सांद्र नेदोविसोच की जोड़ी को पहले दौर में 7-5 2-6 10-7 से हराया. पेरिस में रोलेक्स मास्टर्स में भारत के रोहन बोपन्ना और एडवर्ड रोजर वेस्लिन ने रॉबिन हास और मात्वे मिडलकूप को 7-6, 5-7 10-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था. चौथी वरीयता प्राप्त प्रजनेश को स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के हाथों 3-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी. उनके अलावा साकेत मायनेनी को पांव में परेशानी के कारण फ्रांस के योहान टैटलोट के खिलाफ मुकाबले से हटना पड़ा. तब मायनेनी 0-6 से पीछे चल रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.