भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी एक बार फिर शीर्ष 100 के करीब पहुंच गए हैं. ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 11 स्थान के फायदे के साथ 101वें स्थान पर पहुंच गए हैं. युकी को चेन्नई ओपन चैलेन्जर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला, जहां वह उपविजेता रहे थे.फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन से हारने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट से 48 रैंकिंग अंक और 4240 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली. महिला युगल में चोट के कारण कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर बरकरार हैं.
युकी के बाद एकल रैंकिंग में अगले तीन भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (140), सुमित नागल (216) और प्रजनेश गुणेश्वरन (242) हैं. युकी के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88वीं है जो उन्होंने नवंबर 2015 में हासिल की थी. पुरूष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना (20) और दिविज शरण (42) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन लिएंडर पेस दो स्थान के नुकसान के साथ 49वें पायदान पर खिसक गए हैं. इसके बाद उनके जोड़ीदार पुरव राजा (57) का नंबर आता है. महिलाओं के एकल वर्ग में अंकिता रैना अब भी शीर्ष भारतीय हैं, जिनकी रैंकिंग 255वीं है. उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है. करमन कौर थांडी तीन स्थान के नुकसान के साथ 281वें स्थान पर है.
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
बच्ची ने बताया कि 17 साल के उस नाबालिग और मदरसे के मौलवी उसका यौन शोषण करने के बाद उसे कमरे में बंद कर देते