जकार्ता एशियन गेम्स मे आज पांचवां दिन है. पहले चारों दिन भारत को एक-एक गोल्ड मेडल हालिस हुआ है. देखना है कि आज पांचवें दिन कौन भारत को गोल्ड दिलवाता है.
तीरंदाजी : सुबह 830 से
पुरूषों का व्यक्तिगत रिकर्व : विश्वास, अतनु दास
महिलाओं का व्यक्तिगत रिकर्व : प्रोमिला दाइमेरी, दीपिका कुमारी
जिम्नास्टिक : दोपहर तीन बजे से
महिलाओं की वॉल्ट : अरूणा बुद्धा रेड्डी
बैडमिंटन : सुबह 10: 30 से
महिला सिंगल्स :
पी वी सिंधू बनाम वू थि त्रांग (वियतनाम)
सायना नेहवाल बनाम सुरैया ए (ईरान)
महिला डबल्स :
अश्विनी पोनप्पा . सिक्की रेड्डी बनाम एंग तिंग येउंग . विंग युंग एंग (हांगकांग)
रितुपर्णा पांडा . आरती सुनील बनाम चयनित सी . एम फाताइमास (थाईलैंड)
मिश्रित डबल्स : प्रणव जैरी चोपड़ा . सिक्की रेड्डी बनाम लुइ यिंग गोह . पेंग सून चान (मलेशिया)
अश्विनी पोनप्पा . सात्विक साइराज रांकीरेड्डी बनाम सैपश्री टी . देचापोल पी (थाईलैंड)
पुरूष डबल्स :
सात्विक साइराज रांकीरेड्डी . चिराग शेट्टी बनाम योनी चुंग . चुन हेइ ताम (हांगकांग)
मनु अत्री . बी सुमित रेड्डी बनाम रशीद अजफान मोहम्मद . मोहम्मद अहमद तोइफ (मालदीव)
बास्केटबॉल : शाम पांच बजे से
महिला पांच गुणा पांच ग्रुप ए भारत बनाम इंडोनेशिया
केनोइंग . कयाकिंग : सुबह आठ बजे से
महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : चम्पा मौर्य
गोल्फ : सुबह साढे चार बजे से
रोइंग : सुबह 7 . 30 से
पुरुष सिंगल स्कल फाइनल : दत्तू बबन भोकानल
पुरुष डबल स्कल फाइनल : ओम प्रकाश स्वर्ण सिंह
महिला पेयर फाइनल : संयुक्ता डुंग . हरप्रीत कौर
महिला डबल स्कल फाइनल : पूजा . सयाली शेकले
पुरुष पेयर फाइनल : मलकीत सिंह . गुरिंदर सिंह
पुरुष लाइटवेट फोर फाइनल
शूटिंग
पुरुष डबल ट्रैप क्वालीफिकेशन : शरदुल विहान, अंकुर मित्तल (नौ बजे)
महिला डबल ट्रैप फाइनल : वर्षा वर्मन और श्रेयसी सिंह (9 . 15 से)
स्कवॉश
पुरुष अंतिम 32 मुकाबले और महिला अंतिम 16 के मुकाबले (सुबह 8 . 30 से)
स्वीमिंग
पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाय हीट्स : अंकुर कोठारी , वीरधवल खाड़े (7 . 30 से)
पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट : वीरधवल खाड़े, आरोन डिसूजा (7 . 50 से)
पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक (श्रीहरि नटराज, अद्वैत)
टेनिस :
महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : अंकिता रैना बनाम शुआइ झांग
मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल : रोहन बोपन्ना . अंकिता रैना बनाम ए सुतजियादी सी बी रूंगकाट (इंडोनेशिया)
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल : रोहन बोपन्ना . दिविज शरण बनाम के उसुगी बनाम एस शिमाबुकुरो (जापान)
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : प्रज्ञेश गुणेश्वरन बनाम सूनवू क्वोन (कोरिया)
वॉलीवाल :
महिला पूल बी मैच
भारत बनाम कजाखस्तान : सुबह 8 . 30 बजे से
वेटलिफ्टिंग
77 किलो : सतीश शिवलिंगम, अजय सिंह (9 . 30 बजे से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 23, 2018
इंडोनेशिया की जोड़ी ए सुतजियादी-सीबी रूंगकाट ने 1-1 से बराबरी के बाद रोहन बोपन्ना-अंकिता रैना को सुपर टाईब्रेकर में 10-6 से पराजित कर दिया. इसके साथ ही टेनिस में मिक्स्ड डबल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई.
पहला सेट 4-6 से हारने के बाद रोहन बोपन्ना-अंकिता रैना ने दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया है. अब फैसला तीसरे सेट में होगा
टेनिस में मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल चल रहा है. जिसमें रोहन बोपन्ना-अंकिता रैना का मुकाबला इंडोनेशिया की जोड़ी ए सुतजियादी-सीबी रूंगकाट से चल रहा है. इंडोनेशिया की जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया है. हालांकि दूसरे में भारतीय जोड़ी वापसी करती दिख रही है.
दीपिका पल्लीकल ने इंडोनेशिया की येनी सिती रोमाह को आसानी से 30 से हराकर वीमंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना के सामने मेजबान इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर और अलदिला की जोड़ी है.
हरिन्दर पाल संधू और सौरव घोषाल ने राउंड 16 में अपने अपने मुकाबले जीतकर मैन्स सिंगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अंतिम 8 में दोनों भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. इसका मतलब भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.
मैन्स 200मी बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज 2.02.83 समय के साथ छठें स्थान पर रहे.
भारत के 15 साल की मेबम मैन्स स्पीड के फाइनल्स में 12वें स्थान पर रहे.
भारत के लिए यह निराशा का वक्त है. 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. एशियन गेम्स में भारत अभी तक अजेय था, जिसके रथ को ईरान ने रोक दिया. कबड्डी ने एशियाड ने जब से कदम रखा है, तब से भारत ने गोल्ड जीता. ईरान ने भारत को 27-18 से हराया और इसी के साथ भारत को एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड नहीं ब्रॉन्ज मेडल मिला.
29वें मिनट तक ईरान ने भारत पर अच्छा दबाव बना लिया है. भारत 12-16 से पीछे चल रही है.
ईरान ने भारत पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली है. सात बार की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट पर आज अपने खिताब को बचाने का खतरा मंडरना रहा है. 12 मिनट के खेल में भारत 13-17 से पीछे चल रहा है.
पहले हाफ हो गया है और भारत और ईरान के बीच मुकाबला 9-9 से बराबर चल रहा है. शुरुआती पांच मिनट में तीन अंक की बढ़त हासिल करने के बाद ईरान ने तीन सुपर टेकल करने भारत पर दबाव बना दिया और दोनों टीमों के बीच एक एक अंक के लिए अच्छा संघर्ष हुआ. 18वें मिनट के करीब ईरान ने एक अंक की बढ़त भी बना ली थी, लेकिन दीपक ने अच्छा टेकल करने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया, जो पहले हाफ तक बना रहा.
अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रेड्डी की जोड़ी को थाईलैंड के देचापोल और सापसिरी की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट में 0-2 से हराकर भारतीय जोड़ी को बाहर कर दिया. पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 25- 27 से पहला गेम गंवा दिया, वहीं दूसरे गेम में 16- 21 से हार का सामना करना पड़ा.
स्पोर्ट क्लाइमिंग के मैन्स स्पीड के फाइनल्स शुरू हो गए हैं. जिसमें भारत की ओर से 15 साल के मैबम चुनौती पेश करेंगे.
भारत और ईरान के बीच मैन्स टीम का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. फिलहाल भारतीय टीम शुरुआती 5 मिनट में 3-0 से आगे चल रही है.
वीरधवल खडे 24.48 का समय लिया और वह सबसे आखिरी में रहे.
मैन्स 50 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल शुरू हो गया है और इसमें भारत के वीरधवल से उम्मीद हैं.
हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने प्रजनेश ने सिंगल्स में कोरिया के सूनवू को 21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ टेनिस में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.
वीमंस वॉल्ट के फाइनल में अरुणा रेड्डी 12.775 अंकों के साथ 7वें पायदान पर और प्रणति नायक 12.650 अंकों के साथ 8वें स्थान पर रही.
फिलहाल बारिश ने मैन्स क्वार्टरफाइनल रोक दिया है. प्रजनेश और साउथ कोरियन खिलाड़ी के बीच तीसरा सेट टाई ब्रेकर में पहुंच गया है.
भारत के प्रजनेश के सामने साउथ कोरिया के सूनवू हैं. पहले सेट को 6-7 से गंवाने के बाद प्रजनेश ने 41 मिनट में 6-4 से दूसरा सेट लिया है, तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद साउथ कोरियन खिलाड़ी ने वापसी की और 6-6 से तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गया. भारतीय खिलाड़ी अपने फिटनेस को लेकर भी कोर्ट पर संघर्ष करता दिख रहा है .
भारत के लिए एशियाड में अबतक शूटिंग में सबसे शानदार प्रदर्शन वाला खेल रहा है. साथ ही एशिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय शूटर्स ने ही शानदार प्रदर्शन किया है. चीन के खाते में जहां 9 मेडल हैं वहीं भारतीय़ शूटर्स ने 8 मेडल्स जीत लिए हैं.
मैन्स रिकर्व क्वार्टरफाइनल में भारत के अतनु दास को मेजबान इंडोनेशिया के अगाता ने 7 3 से हराकर यहां भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया है. अतानु ने शुरुआती तीन सेट में मेजबान खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी और स्कोर 33 से बराबर रहा, लेकिन मेजबान ने आखिरी के दो सेट में कुछ परफेक्ट 10 लगाए, वहीं अतानु चूक गए.
रिकर्व मैन्स क्वार्टरफाइनल में भारत अतनु दास के सामने मेजबान इंडोनेशिया के अगाता की चुनौती है.
भारत के अजय सिंह मेडल की दौड़ से बाहर हो गए हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत को निराशा हाथ लगी.