live
S M L

एशियन गेम्स मशाल रिले: खेल मंत्री राठौड़ ने मना किया तो आईओए ने विजय गोयल को बुला लिया

रविवार को दिल्ली में आयोजित होगी एशियन गेम्स की मशाल रिले

Updated On: Jul 14, 2018 09:38 AM IST

FP Staff

0
एशियन गेम्स मशाल रिले: खेल मंत्री राठौड़ ने मना किया तो आईओए ने विजय गोयल को बुला लिया

खेल मंत्रालय और आईओए के बीच की तनातनी अब चरम पर पहुंचती दिख रही है. खेल मंत्री राठौड़ ने रविवार को दिल्ली में होने वाली एशियन गेम्स की मशाल रिले में शामिल होने से मना कर दिया है जिसके बाद आईओए ने उनसे पहले के खेल मंत्री विजय गोयल से इसमें शामिल होने की गुजारिश की है जिसे उन्होंने कबूल कर लिया है.

खेल मंत्रालय की ओर से आईओए को जो वजह बताई गई है वह यह है कि ‘खेल मंत्री  इस सप्ताहांत में होने वाले मशाल रिले समारोह में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक हैं लेकिन वह उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि उन्हें किसी जरूरी काम के सिलसिले में कोच्चि जाना है.’

हाल के समय में आईओए और खेल मंत्रालय के बीच कई मुद्दों पर टकराव की स्थिति रही है जिसक बाद माना जा रहा है खेल मंत्री आईओए के किसा भी कार्यक्रम में शिरकत करने के इच्छुक नहीं रहते हैं.

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा है, ‘ यह कार्यक्रम चार साल में केवल एक बार ही होता है और यह हमारे भारतीय खेल इतिहास का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि माननीय खेल मंत्री नहीं आएंग. हम समझते हैं कि उनके पास कोई बेहद जरूरी काम आ गया होगा.’

उन्होंने बताया कि राठौड़ से ठीक पहले खेल मंत्री रहे गोयल ने समारोह में हिस्सा लेने की हामी भर दी है.

(एजेंसी इनपुटके साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi