स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. 20 वर्षीय नीरज ने अपने रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीतकर सभी की उम्मीदों को पूरा किया. उन्होंने छह में से अपने तीसरे प्रयास में 88. 06 का थ्रो फेंका और सबको दबाव में डाल दिया. इसके बाद कोई उनके आस पास भी नहीं फटक सका.
नीरज एशियन गेम्स खेलों में पुरुषों के जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 88.06 मीटर की दूरी पर जेवलिन फेंककर अपने खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया. उन्होंने पहले प्रयास में 83.46 मीटर जेवलिन फेंका था लेकिन दूसरे प्रयास में वह फाउल कर गए थे. नीरज से पहले तेजिंदरपाल सिंह तूर ने शनिवार को पुरुषों के गोला फेंक में सोने का तमगा जीता था.
मुख्य प्रतिद्वंद्वी चाओ सुन चेंग पांचवें स्थान पर रहे
चीन के लियु क्विझेन ने रजत पदक जीता, लेकिन वह नीरज से काफी पीछे 82.22 मीटर ही जेवलिन फेंक पाए. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 80.75 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक हासिल किया. जूनियर विश्व रिकॉर्ड (86.48 मीटर) बनाने वाले नीरज का मुख्य प्रतिद्वंद्वी चाओ सुन चेंग को माना जा रहा था, जिन्होंने पिछले साल 91.36 मीटर जेवलिन फेंका था, लेकिन चीनी ताइपे का ये एथलीट 79.81 मीटर ही जेवलिन फेंक पाया और पांचवें स्थान पर रहा. इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय शिवपाल सिंह ने अपने पहले प्रयास में 74.11 मीटर की दूरी नापी और वह आठवें स्थान पर रहे.
नीरज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में किया सुधार
राष्ट्रमंडल खेलों और मौजूदा एशियन गेम्स के चैंपियन नीरज ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और इस बीच उन्होंने खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया. उन्होंने मई में डायमंड लीग सीरीज के पहले चरण में दोहा में 87.43 मीटर के साथ रिकॉर्ड बनाया था. एशियन गेम्स में भाग ले रहे प्रतिभागियों में नीरज को छोड़कर कोई भी अन्य इस सत्र में 85 मीटर की दूरी को नहीं छू पाया है.
लगातार पार कर रहे हैं 85 मीटर की दूरी
नीरज इस सत्र में वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने लगातार 85 मीटर की दूरी पार की है. उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप में 85.94 मीटर जेवलिन फेंका था और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 86.47 मीटर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था. दोहा में भी उन्होंने 85 मीटर की दूरी पार की और एशियन गेम्स में आने से पहले फ्रांस और फिनलैंड में क्रमश: 85.17 और 85.69 मीटर जेवलिन फेंका था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.