एशियन गेम्स में अपने मजबूत और शानदार खेल की बदौलत महिला हॉकी टीम ने 20 साल बाद फाइनल में जगह पक्की की. रानी रामपाल की ब्रिगेड ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से मात दी. आखिरी बार साल 1998 के बैंकॉक एशियन गेम्स में टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था.
पूरे मैच में सिर्फ एक गोल हुआ जो भारत के लिए गुरजीत कौर ने किया. 52वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, गुरजीत कौर ने अपने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल किया और मैच का पहला गोल दागा,
मैच में भारत ने गोल पर 12 शॉट्स लिए जिसमें से पांच ओपन प्ले से लिए. सात पेनल्टी कॉर्नर मिले भारत को और इसमें से आखिरी पर उन्होंने गोल दागा. चीन को भी मैच में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल पाए. भारत को एक ग्रीन कार्ड भी मिला. 1998 के बाद पहली बार महिला टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची है. भारत का सामना फाइनल में अब जापान से होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.