live
S M L

Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची भारत की दोनों कबड्डी टीमें

सेमीफाइनल मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा

Updated On: Aug 21, 2018 08:45 PM IST

FP Staff

0
Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची भारत की दोनों कबड्डी टीमें

भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने 18वें एशियाई खेलों में अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

सात बार की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया से 23-24 से मिली अप्रत्याशित हार से उबर कर ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में थाईलैंड को 49-30 से शिकस्त दी. भारत ने दक्षिण कोरिया से हारने से पहले बांग्लादेश को 50-21 और श्रीलंका को 44-28 से हराया था.

जीत के साथ भारत का ग्रुप में शीर्ष दो टीमों में रहना पक्का हो गया जिससे टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

महिलाओं के मुकाबले में भारतीय टीम ने दो जीत दर्ज की. टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीत कर तालिका में शीर्ष पर है.

भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 38-12 से हराने के बाद इंडोनेशिया को 54-22 से मात दी. इससे पहले टीम ने जापान को 43-12 से हराया था.

सेमीफाइनल मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi