live
S M L

asian games 2018 : जकार्ता और पालेमबांग खेल गांव में फहराया गया तिरंगा

पालेमबांग में भारतीय दल के डिप्टी शेफ डी मिशन बलबीर सिंह कुशवाहा ने एक समारोह में तिरंगे को फहराया, जिसमें लगभग 25 खिलाड़ी शामिल हुए

Updated On: Aug 15, 2018 09:03 PM IST

Bhasha

0
asian games 2018 : जकार्ता और पालेमबांग खेल गांव में फहराया गया तिरंगा

इंडोनेशिया में होने वाले एशियन गेम्स के लिए गए भारत दल ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जकार्ता और पालेमबांग स्थित खेल गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

पालेमबांग में भारतीय दल के डिप्टी शेफ डी मिशन (उप मिशन प्रमुख) बलबीर सिंह कुशवाहा ने एक साधारण समारोह में तिरंगे को फहराया, जिसमें लगभग 25 खिलाड़ी शामिल हुए. इन खिलाड़ियों में ज्यादातर निशानेबाजी और नौकायन के खिलाड़ी थे. पालेमबांग में एशियन गेम्स इंटरनेशनल रिलेशनशिप एंड प्रोटोकॉलर (आईआर एंड पी) के समन्वयक यासीर अराफात को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

जकार्ता में भी एक साधारण समारोह में भारतीय ध्वज को फहराया गया. इस समारोह में भी भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए. इन खेलों में 804 सदस्यों का भारतीय दल भागीदारी कर रहा है. जिनमें 572 खिलाड़ी, 122 कोच या हाई परफॉर्मेंस निदेशक, 26 मैनेजर, 21 डॉक्टर और फिजियो और 63 अन्य अधिकारी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi