एशियन गेम्स में भारत को शूटिंग का 8वां मेडल दिलाने वाले शार्दुल विहान ने देश का नाम रोशन किया है. 15 साल के इस युवा शूटर ने डबल ट्रैप में देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल में उन्होंने कोरिया के शिन हयूनवो ने उन्हें 73 के मुकाबले 74 शॉट्स लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
मेरठ के रहने वाले इस युवा शूटर ने 7 साल की उम्र में शूटिंग शुरुआत की. शूटिंग से पहले वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन एक साल क्रिकेट सीखने के बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने शूटिंग को अपनाया.
मेरठ में अच्छी शूटिंग रेंज न होने की वजह से शार्दुल को प्रैक्टिस के लिए रोज दिल्ली जाना पड़ता है. इसके लिए उसे रोज सुबह 4 बजे उठना पड़ता है. दिल्ली आने जाने में उसे रोज करीब 100 किमी का सफर करना पड़ता है. सफर के दौरान उसे थकान भी होती है लेकिन वह अपनी प्रैक्टिस पर नहीं पड़ने देता है. दिल्ली ने वह पूर् एशियन चैंपियन अनवर सुल्तान से ट्रेनिंग लेते है.
साल 2017 में आए सुर्खियों में
शार्दुल विहान ने 61वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक ही दिन में चार गोल्ड अपने नाम किए थे. इसके बाद वह अचानक सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने तब सीनियर और जूनियर पुरुष डबल ट्रैप का गोल्ड अपने नाम किया था.
उनके एशियन गेम्स के सिल्वर इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ओलिंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की तारीफ भी मिली है.
So much to learn from Shardul Vihan’s pre shot routine. Well done and all the very very best for your career ahead.
— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 23, 2018
16 was sweet but 15 is sweeter! What a performance #ShardulVihan one of the youngest Indian to win a medal at #AsianGames @asiangames2018 #KoiKasarNahi @IndiaSports @OfficialNRAI @RaninderSingh #AnwarSultan
— Joydeep Karmakar OLY (@Joydeep709) August 23, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.