भारत ने एशियाई खेलों में पदार्पण कर रहे खेल ब्रिज में रविवार को सेमीफाइनल में हार के साथ पुरुष और मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में ब्रांज मेडल जीते. पुरुष टीम को सिंगापुर जबकि मिक्स्ड टीम को थाईलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
क्वालीफिकेशन राउंड के बाद पुरुष ब्रिज टीम चौथे जबकि मिक्स्ड टीम शीर्ष स्थान पर रही. सुपर मिक्स्ड टीम हालांकि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. छह सदस्यीय पुरुष टीम में जग्गी शिवदसानी, राजेश्वर तिवारी, अजय खरे, राजू तोलानी, देवब्रत मजूमदार और सुमित मुखर्जी शामिल हैं.
मिक्स्ड टीम में किरण नादर, हेमा देवड़ा, हिमानी खंडेलवाल, बचिराजू सत्यनारायण, गोपीनाथ मन्ना और राजीव खंडेलवाल खामिल हैं. पुरुष टीम की औसत उम्र 52 जबकि मिक्स्ड टीम की 57 साल है.
#TeamIndia at the #AsianGames2018#Bridge made its debut at the 18th #AsianGames and it was a proud moment for #TeamIndia as the Men's Team and the Mixed Team picked up one Bronze each in their respective competition events! #WellDone team ♠#IAmTeamIndia pic.twitter.com/uNuG3XPpU4
— Team India (@ioaindia) August 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.