खेलों की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी अक्सर भारत में चर्चा का मसला रहती है. क्रिकेट हो या हॉकी या फिर कोई और खेल, भारत पाकिस्तान के बीच के मुकाबले दोनों देशों के लोगों के किसी जंग से कम नहीं होते हैं. एशियन गेम्स में भारत के एथलीट्स तो धमाल मचाकर देश का सिर ऊंचा कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारत को पड़ौसी देश पाकिस्तान का एशियन गेम्स में क्या हाल है?
जकार्ता में खेले जा रहे एशियन गेम्स में पाकिस्तान की हालत इतनी पतली है कि वह मेडल टेली में इस वक्त 33वीं पोजिशन पर है जबकि भारत का स्थान नौवां है. पाकिस्तान को अब तक बस तीन ब्रॉन्ज मेडल ही हासिल हो सके हैं और उनमें से एक ब्रॉन्ज जीतने वाली एथलीट नरगिस ने हर पाकिस्तानी का दिल जीत लिया है.
#SaluteYouNargis Congratulations to Nargis from the Hazara community in Quetta who won a Bronze medal for Pakistan in Karate at the Asian Games 2018 in Indonesia. A brave and tenacious Pakistani woman indeed. #SaluteYouNargis pic.twitter.com/wcphW2JVdh
— SMPakistan (@SMPakistan) August 25, 2018
कराटे की खिलाड़ी नरगिस हजारा 68 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऐसा कारनामा करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला एथलीट बनी हैं और पूरा पाकिस्तान उनके इस मेडल पर जश्न मना रहा है.
इसके अलावा जो बात नरगिस के मेडल को और ज्यादा खास बना रही है वह है उनका बैकग्राउंड. नरगिसका पूरा नाम नरगिस हजारा है. वह क्वैटा के नजदीक के कस्बे हजारा की रहने वाली है. यानी वह पाकिस्तान के उस सूबे बलूचिस्तान से आती हैं जो कई दशकों से अपनी आजादी के लिए पाकिस्तान के साथ संघर्ष कर रहा है.
द ट्रिब्यून से बात करते हुए नरगिस ने बताया है कि एक बेहद कंजरवेटिव समाज में जहां महिलाओं को बिना बुर्का पहने घर से बाहर जाने की इजाजत तक नहीं है वहां उन्हें कराटे जैसे खेल की मंजूरी देने पर उनके पिता को बड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
नरगिस को लगता है कि इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ उन्होंने अपना पिता की आलोचना करने वालों को जवाब दे दिया है.
तमाम बाधाओं के बावजूद एशियन गेम्स के लेवल पर पाकिस्तान के लिए मेडल जीतने के नरगिस के इसी जज्बे को अब पूरा पाकिस्तान सलाम कर रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.