live
S M L

Asian Games 2018: वॉल्ट में हारकर बाहर हुई दीपा, बीम में कायम है आस

दीपा की खिलाड़ी 13.225 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर रहीं

Updated On: Aug 21, 2018 09:47 PM IST

Bhasha

0
Asian Games 2018: वॉल्ट में हारकर बाहर हुई दीपा, बीम में कायम है आस

स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर एशियाई खेलों में जिम्नास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने बैलेंस बीम के फाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा भारत ने टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई.

दो साल पहले रियो ओलिंपिक में वॉल्ट फाइनल में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाली त्रिपुरा की खिलाड़ी 13.225 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर रहीं. दीपा वॉल्ट फाइनल में जगह नहीं बना पाईं जबकि दो अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणति नायक (13.425) और अरुणा बी रेड्डी (13.350) उनसे ऊपर क्रमश: छठे एवं सातवें स्थान पर रहीं.

Dipa Karmakar

एक देश से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल में जा सकते हैं. साउथ कोरिया की यिओ सियोजियोंग ने 14.450 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल किया. स्पर्धा का फाइनल 23 अगस्त को होगा.

हालांकि दीपा ने 12.750 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए बीम फाइनल में जगह बनाई. चीन की चेन यिले 14.800 के साथ क्वालिफाइंग राउंड में पहले स्थान पर रहीं. इवेंट का फाइनल 24 अगस्त को होगा. टीम स्पर्धा में भारत क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचा. इवेंट का फाइनल शनिवार को होगा.

चीन 166.100 के साथ पहले, उत्तर कोरिया 158.500 के साथ दूसरे और दक्षिण कोरिया 155.300 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चार एैपरेटस वॉल्ट, अनईवन बार्स, बैलेंस बीम और फ्लोर में चार जिम्नास्ट खेलते हैं और तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर टीम के अंक में जुड़ते हैं. भारत की तरफ से दीपा, प्रणति नायक, अरुणा और प्रणति दास ने हिस्सा लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi