भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को बड़े मंच पर एक बार फिर विफलता हाथ लगी. दीपिका जकार्ता में जारी 18वें एशियन गेम्स में गुरुवार को महिला रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट में हार गईं. दीपिका को प्रीक्वार्टर फाइनल में ताइवान की यिंग चेन ली ने 7-3 से मात देकर बाहर किया. इस हार के कारण भारत के लिए इस इवेंट में पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है. भारत की प्रोमिला दायमारी को भी दूसरे दौर में मंगोलिया की उरानतुनगलाग बिशिंदी के खिलाफ 2-6 से हार झेलनी पड़ी थी.
बाई मिलने के बाद दीपिका ने उत्तर कोरिया की ह्यांग जी री को 6-2 से हराया, लेकिन तीसरे सेट के अंत में बड़ी गलती के कारण उन्हें चीनी ताइपे की यिंग लेई के खिलाफ 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. इस शॉट से पहले वह आगे चल रही थीं, लेकिन इस शॉट पर छह ही अंक जुटा सकीं.
दीपिका विश्व कप चरण में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एशियन गेम्स में हिस्सा लेने आई थीं. रियो ओलिंपिक में भी दीपिका कोई करिश्मा करने में नाकाम रही थीं और जल्दी बाहर हो गई थीं जबकि खेलों के महाकुंभ में वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप में उतरी थीं.
पुरुषों की रिकर्व इंडिविजुअल में हारे अतानु
भारतीय तीरंदाज अतानु दास पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए. क्वार्टर फाइनल में अतानु को इंडोनेशिया के तीरंदाज एगा रियाउ अगाता ने 7-3 से हराया. साल 2016 में अटलांटा में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले अतानु ने इस मैच के पहले तीन सेटों में अगाता के खिलाफ स्कोर 3-3 से बराबर रखा था. अगाता ने आखिरी दो सेटों में जीत हासिल करते हुए अतानु को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विश्वास ने पहले मैच में मंगोलिया के बाटा पुरेवसुरेन को 6-2 से हराया, लेकिन प्रीक्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के इलफात अब्दुलिन के खिलाफ 1-7 से हार गए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.