हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक अगले महीने चीन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे. भारतीय कुश्ती महासंघ ने महिलाओं के लिए लखनऊ में और पुरुषों के लिए सोनीपत में चयन ट्रायल का आयोजन किया था. इसके बाद 30 सदस्यीय टीम का घोषणा की गई. 65 किलो वर्ग में उतरने वाले बजरंग ने हाल ही में बुल्गारिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू डैन कोलोव निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था. विनेश वहां पहली बार 53 किलो भारवर्ग में उतरी और रजत पदक जीती थी. रियो ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी ने 65 किलो वर्ग में रजत और पूजा ढांडा ने 59 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. चीन में 23 से 28 अप्रैल तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में साक्षी 62 किलो और नवजोत कौर 65 किलो वर्ग में उतरेगी. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान एड़ी की चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए 68 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
भारतीय टीम :
फ्रीस्टाइल : रवि कुमार (57 किलो), राहुल अवारे (61 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), रजनीश (70 किलो), अमित धनकड़ (74 किलो), प्रवीण राणा (79 किलो) , दीपक पूनिया (86 किलो), विकी (92 किलो), सत्यव्रत कड़ियां (97 किलो) और सुमित (125 किलो).
ग्रीको रोमन : मनजीत (55 किलो), ज्ञानेंदर (60 किलो), विक्रम कुमार (63 किलो), रविंदर (67 किलो), योगेश (72 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), हरप्रीत सिंह (82 किलो), सुनील कुमार (87 किलो), हरदीप सिंह (97 किलो), प्रेम कुमार (130 किलो)
महिला कुश्ती : सीमा (50 किलो), विनेश (53 किलो), ललिता सेहरावत (55 किलो) , पूजा ढांडा (57 किलो), मंजू (59 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), नवजोत कौर (65 किलो), दिव्या ककरान (68 किलो), किरण (72 किलो) और पूजा (76 किलो).