live
S M L

Asian champions trophy, Highlights, Ind vs Pak, Final : बारिश की वजह से फाइनल रद, भारत-पाक बने संयुक्त विजेता

इससे पहले भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने दो-दो बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है

| October 29, 2018, 12:17 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Oct 29, 2018

  • 00:12(IST)

    खराब मौसम की वजह से फाइनल मैच रद कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने दो-दो बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है. 2016 में इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब हासिल किया था. इससे पहले भारतीय टीम 2011 में भी फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है. इसमें भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. 

  • 00:08(IST)
  • 00:05(IST)
  • 23:38(IST)

    फाइनल मैच जल्द शुरू होने की अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. मस्कट में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला शुरू नहीं हो सका है

  • 23:14(IST)

    फाइनल मैच जल्द शुरू होने की कोई जानकारी नहीं है. लगता है कि हॉकी प्रेमियों को कुछ इंतजार करना होगा

  • 23:09(IST)
  • 22:55(IST)
  • 22:49(IST)
  • 22:47(IST)

    मस्कट में बारिश की वजह से फाइनल मैच शुरू होने में देरी हो रही है

  • 22:47(IST)

    भारत की शुरुआती एकादश- हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, ललित उपाध्याय, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह

  • 22:38(IST)

    भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने दो-दो बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है. 2016 में इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब हासिल किया था. इससे पहले भारतीय टीम 2011 में भी फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है. इसमें भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी.

  • 22:37(IST)

    और ये रही भारत की स्टार्टिंग लिस्ट..

  • 22:34(IST)
  • 22:33(IST)

    मौजूदा विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम जापान को 3-2 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अपने खिताब को बचाए रखने के लिए उसे फाइनल में अपने पुराने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का मुकाबला करना होगा. पाकिस्तान ने शनिवार देर रात खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को शूटआउट में 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा.

  • 22:28(IST)

    नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. 

Asian champions trophy, Highlights, Ind vs Pak, Final : बारिश की वजह से फाइनल रद, भारत-पाक बने संयुक्त विजेता

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाकर भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. भारत इससे पहले भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ चुका है. भारत ने लीग मैच में उसे 3-1 से मात दी थी. भारत को सेमीफाइनल में भी जापान से कड़ी टक्कर मिली.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के राउंड रोबिन मुकाबल में भारत ने जपान को 9-0 से बड़ी मात दी थी. ऐसे में जब सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जापान से तय हुई तो लगा था कि कोच हरेंद्र सिंह की टीम के लिए यह एक आसान मुकाबला होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं

जापान की टीम ने इस मुकाबले में भारत को जोरदार टक्कर देकर साबित कर दिया कि बड़े मैच में टीमें बड़े इरादों के साथ उतरती हैं. साथ ही जापान के खिलाफ इस कड़ी टक्कर ने भारत की कमजोरियों को भी उजागर कर दिया. भारत आक्रामक 3-2 सा जापान को मात देकर फाइनल में खेलने का हक तो हासिल कर लिया

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi