live
S M L

Asian Airgun Championships : युवा निशानेबाज सौरव चौधरी ने दिलाए भारत को दो स्वर्ण पदक

सौरव ने एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

Updated On: Nov 08, 2018 05:44 PM IST

Bhasha

0
Asian Airgun Championships : युवा निशानेबाज सौरव चौधरी ने दिलाए भारत को दो स्वर्ण पदक

भारत के युवा निशानेबाज सौरव चौधरी ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए गुरुवार को कुवैत सिटी में एशियन एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया जो व्यक्तिगत स्पर्धा में चार महीने में उनका चौथा पीला तमगा रहा.

मेरठ के 16 साल के सौरव ने अर्जुन सिंह चीमा और अनमोल जैन के साथ मिलकर कुल 1731 अंक के साथ टीम स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने आठ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फाइनल में 239.8 के अंक के साथ अपना दूसरा स्वर्ण जीता. इस प्रतियोगिता में अर्जुन ने 237.7 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि कांस्य पदक चीनी ताइपे के हुआंग वेई्-ते (218) के नाम रहा. अनमोल (195.1) चौथे स्थान पर रहे.

सौरव ने इससे पहले अगस्त में एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने के साथ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप और पिछले महीने युवा ओलिंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था. टूर्नामेंट में भारत की पदकों की संख्या 10 हो गई है, जिसमें तीन स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi