live
S M L

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में थमा सायना-सिंधु का सफर

ताई जु यिंग ने सिंधु और सूंग ने सायना को हराया.

Updated On: Mar 11, 2017 07:25 AM IST

FP Staff

0
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में थमा सायना-सिंधु का सफर

ओलिंपिक रजत पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर थम गया.

पी.वी. सिंधु में सफर उस वक्त समाप्त हो गया, जब उन्हें चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार कर टूनार्मेट से बाहर होना पड़ा.  टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल के मैच में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी यिंग ने 34 मिनट में 21-14, 21-10 से मात दी.

वही सायना को सूंग जी हून से हार का सामना करना पड़ा. सूंग ने सायना को 22-20, 22-20 से हराकार टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

सिंधु ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूनार्मेट की शुरुआत अच्छी की थी. सिंधु ने दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की दिनार दियाह को 21-12, 21-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.  

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi