live
S M L

'फाइटर पायलट सिंधु' ने तेजस से उड़ान भरकर रचा इतिहास, देखें PHOTO

खेल | FP Staff | Feb 23, 2019 05:12 PM IST
X
1/ 5
भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया, लेकिन इस उन्‍होंने इतिहास कोर्ट पर नहीं बल्कि आसमन में रचा. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया, लेकिन इस उन्‍होंने इतिहास कोर्ट पर नहीं बल्कि आसमन में रचा. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

X
2/ 5
बेंगलुरु में चल रहे एरो इंडिया शो के दौरान रियो ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

बेंगलुरु में चल रहे एरो इंडिया शो के दौरान रियो ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

X
3/ 5
 ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गई.  फोटो साभार DRDO

ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गई. फोटो साभार DRDO

X
4/ 5
दरअसल सिंधु शनिवार को हुए एयर शो में वीमंस डे में सह पायलट थी. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

दरअसल सिंधु शनिवार को हुए एयर शो में वीमंस डे में सह पायलट थी. फोटो साभार: इंडियन एयर फोर्स

X
5/ 5
सिंधु कॉकपिट में सह पायलट की भूमिका निभाई. विमान के पायलट ग्रुप कैप्‍टन सिद्धार्थ सिंह थे. मध्‍यम उंचाई पर उड़ने वाला विमान करीब पांच किमी की उंचाई तक गया. फोटो साभार: DRDO

सिंधु कॉकपिट में सह पायलट की भूमिका निभाई. विमान के पायलट ग्रुप कैप्‍टन सिद्धार्थ सिंह थे. मध्‍यम उंचाई पर उड़ने वाला विमान करीब पांच किमी की उंचाई तक गया. फोटो साभार: DRDO

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी