हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
खिलाड़ियों को साई केंद्रों पर सुविधाओं के अभाव की लगातार आने वाली शिकायतों के मद्देनजर खेल मंत्रालय जल्दी ही ऐसी शिकायत निवारण व्यवस्था शुरू करने वाला है, जिसमें खिलाड़ी एक फोन नंबर पर अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकेंगे.
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पहले खेलों इंडिया स्कूली खेलों के आयोजन के बाद कहा,‘‘हम जल्दी ही शिकायतों के निवारण के लिये ऐसी व्यवस्था शुरू कर रहे हैं जिसके तहत साई सेंटर पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ी एक निश्चित नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ साई के विभिन्न केंद्रों पर 10000 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं और सब पर बराबर और लगातार नजर रखी जानी जरूरी है. इस नंबर पर खिलाड़ी सीधे संपर्क कर सकेंगे और रोज करीब 200 कॉल लिये जायेंगे.’’
राठौड़ ने कहा कि खाने पीने , कोच के रवैये, अनुशासन और सुविधाओं से जुड़़ी हर शिकायत इस पर दर्ज कराई जा सकेगी, ताकि अधिकारियों की जवाबदेही तय हो सके. हमने अधिकारियों को ताकीद कर दी है कि इन खिलाड़ियों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाये और प्रोजेक्ट अधिकारी उनसे पूछे जाने वाले सवाल भी तय करें. उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह शुरू हो जायेगा,’’
ओलंपिक रजत पदक विजेता रहे राठौड़ ने यह भी कहा कि देश भर में साइ के विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण और मुआयना भी किया जायेगा. इसके साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले एलीट खिलाड़ियों के लिये मोबाइल एप शुरू कर रहा है जिससे दौरे को लेकर उनका फीडबैक लिया जायेगा.राठौड़ ने कहा ,‘‘ हर बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से लौटने के बाद मैनेजर या कोच अपनी रिपोर्ट देते हैं लेकिन खिलाड़ियों से भी रिपोर्ट लेने की व्यवस्था होनी चाहिये. इसके लिये मोबाइल एप शुरू किया जायेगा, जिस पर गोपनीयता रखते हुए फीडबैक लिया जायेगा.’’ इसमें खिलाड़ी अपनी यात्रा, होटल की व्यवस्था, अभ्यास की सुविधा वगैरह से जुड़े सारे फीडबैक दे सकेंगे ताकि हम यह देख सकें कि जितनी मेहनत खिलाड़ी कर रहे हैं, उतनी कोच या मैनेजर भी कर रहे हैं या नहीं.’’
वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में पेश किये गए आम बजट में मंत्रालय को मिले आवंटन पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बजटीय आवंटन में कई गुना बढोतरी की है.