हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
एशियन गेम्स में अभ्यास के दौरान एक बार फिर घुटने की चोट उभरने के कारण टीम इवेंट के फाइनल से हटने के बाद अब दीपा कर्माकर की नजर अगले माह दोहा में होने वाले विश्व चैंपियनशिप पर टिकी हुई हैं और इसके लिए ट्रेनिंग वह अगले सप्ताह से शुरू करेंगी. इंडोनेशिया में हुए एशियाड में दीपा को टीम इवेंट के फाइनल से हटना पड़ा था और उनके बाद वह बैलेंस बीम फाइनल में उतरी थी, जहां वह पांचवें स्थान पर रही थी. अगरतला की 25 साल की दीपा पिछले हफ्ते अपने कोच के साथ स्वदेश लौटी और फिर एमआरआई कराया.
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने पीटीआई को बताया कि 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए हम 18 से 20 सितंबर के आसपास दिल्ली जाएंगे. वह ठीक है, कुछ भी गंभीर नहीं है. हमने श्रीनगर से उसके फिजियो को यहां बुलाया है. दीपा की एमआरआई दिल्ली में हुई है. गौरतलब है कि दीपा एशियन गेम्स में अपने पसंदीदा इवेंट वॉल्ट के फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई थी. दरअसल अभ्यास के दौरान उन्हें झटका महसूस हुआ था. रियो ओलिंपिक में प्रडुनोवा वॉल्ट करके दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली दीपा उसके बाद घुटने की चोट के कारण बाहर रही. हालांकि उन्होंने हाल में तुर्की के मर्सीन में विश्व चैलेंज कप में वापसी की थी जहां उन्होंने वॉल्ट में गोल्ड मेडल जीता था.