151 / 10 | Overs50.2 | R/R3 | Fours18 | Sixes1 | Extras5 |
Match Status: Match Ended
Match Result: South Africa beat India by 135 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Ishant Sharma | 4 | 10 | 1 | 0 |
टीम इंडिया लंच के समय तक साउथ अफ्रीका से 48 रन पीछे थी. इस समय सबके दिमाग में यही चल रहा होगा कि क्या भारत पहली पारी में मेजबान की बराबरी कर पाएगा. विराट कोहली के क्रीज पर रहने से कुछ भी मुश्किल नहीं है, लेकिन उनका साथ देने वाला भी कोई चाहिए. इशांत शर्मा अभी उनके साथ हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को खेलने आना है. क्या कोई आइडिया है कि भारतीय टीम कितने रन बना पाएगी?
रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के बीच सातवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी हुई. ये जोड़ी भारतीय टीम को मेजबान टीम के स्कोर 335 रन के करीब या उसके पार ले जाएगी
सेंचुरियन की सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान की पिच जिस पर ना तो ज्यादा उछाल थी और ना ही ज्यादा मूवमेंट भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर नाकाम रहा. लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस हालात का भरपूर फायदा उठाया. उनकी जिम्मेदारी भरी पारी से भारत ने अन्य बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 183 रन बनाकर साउथ अफ्रीकी स्कोर के करीब पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा भारत अभी साउथ अफ्रीका से 152 रन पीछे है.
कोहली ने क्रीज पर पांव जमाने के बाद सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. वह अब भी 85 रन बनाकर खेल रहे हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया. कोहली के साथ हार्दिक पंड्या 11 रन पर खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 130 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए हैं. कोहली ने मुरली विजय (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करके भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. लोकेश राहुल (10) और चेतेश्वर पुजारा (00) के लगातार गेंदों पर आउट होने से भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 28 रन था. ऐसे में कोहली ने क्रीज पर कदम रखा और भारतीय उम्मीदों का दिया बुझने नहीं दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 15, 2018
तीसरे दिन का खेल रद कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका ने स्टंप के समय तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे. एबी डिविलियर्स 50 और डीन एल्गर 36 रन बनाकर खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका के पास 118 रन की बढ़त है. ये बढ़त उसके लिए बेहद राहत की बात है. क्योंकि आज उसने मात्र तीन रन पर दो विकेट गंवा दिए थे.
विराट भी मैदान पर आ गए हैं. उनके दोनों हाथ जेब में हैं. वह अंपायर्स से बात कर रहे हैं. वह संभवत मैदान में खेलने की स्थिति को लेकर उन्हें अवगत करा रहे हैं
अंपायर फिर मैदान पर आ गए हैं. शायद आज का खेल रद करने की घोषणा कर दी जाए
साउथ अफ्रीका के ज्यादातर मैदानों पर नए एलइडी लगाए गए हैं. जाहिर है सेंचुरियन भी उनमें से एक है. लेकिन ये लाइट पूरी तरह जलने के लिए वक्त लेती है. नेचुरल लाइट में कोई सुधार नहीं दो पा रहा है. संभव है कि आज का खेल खत्म करने का ऐलान जल्द कर दिया जाए
कवर्स फिर डाल दिए गए है. शायद तीसरे दिन आगे का खेल नहीं हो पाएगा. आधिकारिक जानकारी का इंतजार
खेल रोका गया है, अभी रद नहीं किया गया है. अंपायर मैदान पर हैं. आसमान साफ हो रहा है, लेकिन रोशनी पर्याप्त नहीं है..... खेल फिर से शुरू होने के अवसर कम नजर आ रहे हैं
एबी डिविलियर्स का यह भारत के खिलाफ टेस्ट में नौवां फिफ्टी प्लस स्कोर है. ये साउथ अफ्रीका की ओर से तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है. जैक कैलिस 12 बार ऐसा कर चुके हैं जो रिकॉर्ड है
उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 ओवर में दो विकेट पर 90 रन था
एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा होने के बाद खराब रोशनी की वजह से एक बार फिर खेल रोक दिया गया है. पहले बारिश की वजह से करीब एक घंटे का खेल खराब हो चुका है
एबी डिविलियर्स ने लगाया अर्धशतक. वह 78 गेंदों पर छह चौकों की मदद से यहां तक पहुंचे
विराट कोहली का मूड इस समय अच्छा नहीं है. वह कुछ बुदबुदा रहे हैं. वह शायद मैदान के हालात से खुश नहीं हैं, जो पूरी तरह से सूखा नहीं है. इसी वजह से पार्थिव पटेल डीन एल्गर को कैच करने से चूक गए
खेल शुरू, मोहम्मद शमी डाल रहे हैं बारिश के ब्रेक के बाद पहला ओवर
मैदान पर फ्लड लाइट्स भी जला दी गई हैं
भारतीय समयानुसार 7.50 बजे खेल शुरू होगा. यानी थोड़ी देर में खेल शुरू हो जाएगा. ओवरों का कोई नुकसान नहीं होगा. खेल आज भारतीय समयानुसार रात दस बजे तक खेला जाएगा.
अंपायर्स मैदान का मुआयना कर रहे हैं
फैंस के लिए अच्छी खबर. मैदानकर्मी कवर्स हटा रहे हैं, उम्मीद है जल्दी खेल भी शुरू हो जाएगा
बारिश रुक चुकी है.... अंपायर मैदान पर आ गए हैं. उम्मीद है कि 20 मिनट बाद खेल शुरू हो जाएगा
खेल शुरू होने के आसार बन रहे हैं. बादल छंटने लगे हैं, जिससे लग रहा है कि खेल थोड़ी देर में शुरब हो सकता है. दिलचस्प मोड़ पर बारिश आने से क्रिकेट फैंस मायूस हो गए होंगे
साउथ अफ्रीका इस टेस्ट में परिणाम को लेकर चिंतित नहीं होगा. उसके पीछे बड़ी वजह है उसका यहां का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में 17 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ दो गंवाए हैं. पहला 2000 में इंग्लैंड खिलाफ और दूसरा 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
और अब खेल रोक दिया गया है. कवर्स मैदान पर आ चुके हैं.
फैंस के लिए एक बुरी खबर है. मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है. ग्राउंड्समैन कवर्स के साथ तैयार है लेकिन फिलहाल खेल जारी है. साउथ अफ्रीका की ली़ड 96 रन की है.
तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हो चुकी है दोनों बल्लेबजों के बीच. भारत जल्द से जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की कोशिश करनी होगी. साउथ अफ्रीका की लीड 96 रन की है. आज खेल का तीसरा दिन है. भारत को इस मुकाबले में चौथी पारी खेलनी है लिहाज कोशिश करनी होगी कि 250 रन के आसपास से ज्यादा का टारगेट ना मिले.
चाय के बाद मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी के आक्रमण की शुरूआत की है कप्तान कोहली ने. इस पारी में पहली बार शमी को गेंद थमाई गई है. देखना होगा कि शमी भारत को सफलता दिलाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. पिछली पारी में शमी ने अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे किए थे. अमूमन नई गेंद के साथ शुरुआत करते हैं लेकिन इस बार 20 वें ओवर में मौका मिला है. मेडन ओवर के साथ शुरूआत की है शमी ने.
थोड़ी ही देर में चायकाल के बाद का खेल शुरू होने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए यह सशन बेहद अहम है अगर साउथ अफ्रीका इस सेशन में डि वीलियर्स का विकेट नहीं गंवाता है तो फिर स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा होना तय है. भारत की कोशिश इस सेशन में कम से कम तीन विकेट निकालने की होगी जिनमें से डीविलियर्स का विकेट जरूरी है.
साउथ अफ्रीका ने टी ब्रेक तक 19 ओवर में दो विकेट पर 60 रन बना लिए हैं. एबी डिविलियर्स 33 और डीन एल्गर 23 रन पर खेल रहे थे. उसकी कुल बढ़त 88 रन की हो गई है. बेहद खराब शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका इस समय अच्छी स्थिति में है. उसे उम्मीद होगी कि वो तीसरे और अंतिम सत्र में इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे ताकि भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे सके