live
S M L

राजकोट टेस्ट : विजय और पुजारा ने जड़े शतक  

भारत ने मैच की पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं.

Updated On: Nov 30, 2016 08:05 PM IST

admin admin | IANS

0
राजकोट टेस्ट : विजय और पुजारा ने जड़े शतक   

राजकोट: मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से मेजबान भारत ने मैच की पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 26 रनों पर खेल रहे हैं.

जोरदार जवाब

इंग्लैंड के मजबूत स्कोर का भारत ने जोरदार जवाब दिया. गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए भारत ने 63 रन बनाए थे. शुक्रवार को खेलने उतरी भारतीय टीम अपने खाते में पांच रन ही जोड़ पाई थी कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने गंभीर को पगबाधा आउट कर भारत को पहला झटका दिया.

लेकिन, इसके बाद विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी कर टीम को बैकफुट पर जाने से बचाया. 206 गेंदों में 17 चौकों की मदद से अपना नौवां शतक लगाने वाले पुजारा दिन के तीसरे सत्र में बेन स्टोक्स का शिकार बने.

नाइट वॉच मैन अमित हुए आउट 

दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले विजय को आदिल राशिद ने आउट किया. विजय ने 301 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए. विजय की जगह नाइटवॉच मैन की भूमिका में आए अमित मिश्रा अगले ही ओवर में मोइन अली का शिकार बने. मिश्रा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.

इंग्लैंड ने जो रूट (124) मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi