live
S M L

किस तरह बदलने वाली है हॉकी की दुनिया

एफआईएच अध्यक्ष बने नरिंदर बत्रा ने कुछ ऐसे ही कदमों के बारे में बताया.

Updated On: Nov 16, 2016 08:09 PM IST

FP Staff

0
किस तरह बदलने वाली है हॉकी की दुनिया

शैलेश चतुर्वेदी

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) में पहली बार कोई एशियाई और भारतीय अध्यक्ष पद संभालने वाला है. किसी भारतीय का ही एफआईएच अध्यक्ष बनना हॉकी की बदलती दुनिया को दिखाता है. इसके अलावा, दुबई में 12 नवंबर को हुआ चुनाव जीतकर एफआईएच अध्यक्ष बने नरिंदर बत्रा ने कुछ ऐसे कदमों के बारे में भी बताया, जो हॉकी को बदलने वाले साबित हो सकते हैं.

सबसे पहला कदम है दुनिया के टॉप नौ देशों के बीच होने वाले होम एंड अवे मुकाबले. यानी आठ देश की टीमें भारत आएंगी और भारत भी उन आठ देशों में जाएगा. यह एक लीग की तरह होगा, जिसका नाम बाद में तय किया जाएगा. खास बात यह है कि इस लीग की टॉप दो टीमें सीधे ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी. लीग छह महीने तक चलेगी. इसके मैच शनिवार और रविवार को होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म कर दिया जाएगा, जिसका फैसला पहले ही कर लिया गया था. एफआईएच का नया कैलेंडर 2019 से लागू होगा.

पाकिस्तान फेडरेशन के साथ विवाद खत्म

दूसरा कदम भारत और पाकिस्तान की हॉकी फेडरेशन के बीच मिटी दूरियां हैं. पाकिस्तान फेडरेशन के साथ विवाद खत्म हो गया है. हॉकी इंडिया ने पाकिस्तानी टीम के दुर्व्यवहार के बाद टीम के खिलाफ न खेलने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई विवाद नहीं है. बल्कि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने एफआईएच अध्यक्ष पद के लिए बत्रा को ही वोट दिया. होम एंड अवे में अगर पाकिस्तान के हालात को देखते हुए कोई टीम जाने को तैयार नहीं होती, तो मुकाबले किसी तटस्थ जगह पर कराए जा सकते हैं.

HOCKEY

नरिंदर बत्रा ने कहा कि वह इस गेम का और ज्यादा विस्तार करना चाहते हैं. एक तरह से यह तीसरा बड़ा कदम होगा, जब अध्यक्ष राजस्व बढ़ाने पर मुख्य तौर पर ध्यान देगा. खासतौर पर अफ्रीका, पैन अमेरिका, ओशिनिया और एशिया में. मुख्य टीमें 10-12 से बढ़कर 20-25 तक बढ़ाए जानी की योजना है.

कुछ कदम भारतीय हॉकी के लिए उठाए गए हैं. पहला है कि अब घरेलू टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. इसे लेकर समझौता किया गया है. हॉकी इंडिया लीग में 2018 से सातवीं टीम तय हो गई है. जिंदल स्टील्स की बैंगलोर टीम सातवीं होगी. संभव है कि आठवीं टीम भी तय कर ली जाए.

इस बीच, एक अहम सवाल पाकिस्तान टीम के जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने पर था. विश्व कप अगले महीने आठ दिसंबर से लखनऊ में होने वाला है. बत्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने एफआईएच को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वे आ रहे हैं. उनके आने की सूरत में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा. न आने की सूरत में वैकल्पिक टीमों में से किसी को जगह दी जाएगी. बत्रा के एफआईएच अध्यक्ष बनने के साथ यह तो तय हो ही गया था कि वह अब हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नहीं रहेंगे. नए अध्यक्ष का चुनाव अगले 15 दिन में विशेष आम बैठक के जरिए किया जाएगा. इस वक्त वह हॉकी इंडिया और जम्मू-कश्मीर हॉकी के अध्यक्ष हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi