live
S M L

Highlights, West Indies vs England 1st Test: 381 रन से जीती कैरेबियाई टीम

पहली पारी में महज 77 रन पर ही ढह गई थी इंग्लिश पारी

Updated On: Jan 27, 2019 08:19 AM IST

FP Studio

0
246 / 10 Overs80.4 R/R3.04 Fours36 Sixes1 Extras9

Match Status: Match Ended

Match Result: West Indies beat England by 381 runs

Batsman Status R B 4s 6s
James Anderson 4 16 1 0
Highlights, West Indies vs England 1st Test: 381 रन से जीती कैरेबियाई टीम

कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद दोहरे शतक और शेन डावरिच के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. पहली पारी में 212 रन की बढ़त हासिल करने के बाद होल्डर ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया था, होल्डर ने इसके बाद नाबाद 202 रन की पारी खेली और डावरिच (नाबाद 116) के साथ सातवें विकेट के लिए 295 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की,

वेस्टइंडीज ने इस तरह इंग्लैंड को 628 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए. रोरी बर्न्स 39 जबकि कीटोन जेनिंग्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे और इंग्लैंड को महज 77 रन पर समेट दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi