21 साल बाद चीन के साथ मुकाबला खेल रही भारत की फुटबॉल टीम अपनी विरोधी टीम उसी के घर बराबरी पर रोक दिया और इसी के साथ यह इटरनेशनल फ्रेंडली मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ. दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों की टीमों के बीच खेले गये इस मुकाबले में निश्चित रूप से चीन का दबदबा रहा जिसमें उसने कई मौके भी बनाए लेकिन भारत ने इन्हें गोल में तब्दील नहीं होने दिया.
चीन के फॉरवर्ड गोल कराने की कोशिश में जुटे रहे जबकि भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान संदेश झिंगन, नारायण दास, प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस ने अंत तक डटकर सामना किया.
घरेलू टीम ने कम से कम तीन अच्छे मौके बनाये जिसे भारतीयों ने रोक दिया जबकि उसका स्टार स्ट्राइकर गाओ लिन कई बार निशाना लगाने से चूक गया. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू गोलपोस्ट के सामने चट्टान की तरह डटे रहे और चीन की टीम को कम से कम चार मौकों पर रोका.
What a game! WHAT. A. GAME.
In our first friendly encounter with China in 21 yrs, @IndianFootball holds the fort with a great draw at 0-0! A very hopeful result right before #AFCAsianCup, especially when China is 21 ranks ahead of us!Great work, #BlueTigers! #CHNvIND
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) October 13, 2018
भारत के लिये यह शानदार उपलब्धि है, उसने महाद्वीप की टॉप टीम चीन को उसकी मांद में गोल नहीं करने दिया और मैच 0-0 से ड्रर कराया. भारतीय टीम पहली बार चीन की सरजमीं पर खेल रही थी और मैच के दौरान कुछ ऐसे भी पल आए, हालांकि ये बहुत कम थे जिसमें मेहमान टीम ने जवाबी हमलों से विपक्षी टीम को हैरान किया.
भारत को दोनों हाफ में दो बहुत अच्छे मौके मिले जिसमें एक प्रीतम कोटल और दूसरा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी फारुख चौधरी का प्रयास रहा. दूसरे हाफ में भी टीम ने दो मौके बनाए.
इस ड्रा से भारत को फीफा रैंकिंग में फायदा मिलने की उम्मीद है. अभी टीम 97वें जबकि चीन 76वें स्थान पर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.