क्रिक्ट की दुनिया में अगर किसी बल्लेबाज को सबसे महान यानी महानत माना जता है तो वह हैं ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमेन जिन्हें दुनिया डॉन ब्रेडमेन के नाम से जानती है.
क्रिकेट की दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का जन्म 110 साल पहले आज ही के दिन यानी 27 अगस्त को 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था.
क्रिकेट के इस सबसे बड़े बल्लेबाज को श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने अपने ही अंदाज में उनका डूडल बनाया है. आज पूरे दिन गूगल पर ब्रैडमेन का डूडल ही दिखाई देगा.
इस दौरान एक गफलत भी हुई जब ऑस्ट्रेलियन फिल्म आर्काइव्स ने इसे ब्रैडमेन का 100वां जन्मदिन बता कर उनका एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. बाद माफी मांगते हुए इसे सुधारा गया.
#DonBradman provides road safety tips to kids, 1948. The legendary cricketer was born 100 years ago today, 27 August 1918. Check out our vintage #cricket collection: https://t.co/wdLvjtioXG pic.twitter.com/AtmhnufDkY
— NFSAonline (@NFSAonline) August 27, 2018
डॉन ब्रेडमेन कितने बल्लेबाज थे और क्यों उन्हें इतना महान माना जाता है इसकी नजीर उनके औसत से मिलती है. औसतन वह हर पारी में एक शतक लगाते थे. उनका टेस्ट औसत 99.94 की है. 52 टेस्ट मैचो में उन्होंने 6,996 रन बनाए थे जिसमें 29 शतक शामिल हैं.
It’s been 20 years since I met the inspirational Sir #DonBradman but that special memory is so vivid. I still recall his amazing wit, warmth, and wisdom. Remembering him fondly today, on what would have been his 110th birthday. pic.twitter.com/JXsKxKwZJm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2018
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनके जन्मदिन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
वह टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे और 299 रन पर नाबाद रहने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
साल 2001 में 92 साल की उम्र में 25 फरवरी के दिन उनका देहांत हो गय था. ब्रैडमेन का टेस्ट करियर 1928 से 1948 तक चला .माना जाता है कि अगर इसी दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के चलते कुछ साल तक क्रिकेट बंद ना हुआ होता तो उनके आंकड़े और शानदार हो सकते थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.