सोमवार को जहीर खान ने ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री सागरिका घटगे के साथ अपने इंगेजमेंट की तस्वीर ट्वीट की है.
इस ट्वीट में जहीर ने लिखा कि ‘कभी भी अपनी पत्नी की पसंद का मजाक न उड़ाएं. आप भी उनकी ही पसंद हैं. जीवन भर के साथी.’
इस ट्वीट किए गए तस्वीर में सागरिका जहीर के साथ इंगेजमेंट की अंगूठी पहने हुए दिख रही है.
Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
सागरिका घटगे ने भी जहीर के साथ इंगेजमेंट की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जीवन भर के साथी.'
Partners for life !!! #engaged @ImZaheer pic.twitter.com/mRxjpQJfID
— Sagarika Ghatge (@sagarikavghatge) April 24, 2017
युवराज की शादी में हुए थे एक साथ शामिल
लंबे समय से टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान सागरिका के साथ अपने लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे.
फिल्म एक्ट्रेस सागरिका घटगे और जहीर खान को लेकर अक्सर खबरें आती रहती थीं. दोनों अक्सर एक साथ पार्टियों में देखे जाते थे.
यह भी पढ़ें: युवराज ने की सागरिका घाटगे को लेकर जहीर खान की खिंचाई
पिछले साल युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में जहीर और सागरिका घटगे दोनों एक साथ शामिल हुए थे.
हालांकि तब सागरिका ने कहा था कि, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी.
इसके बाद युवराज ने सागरिका के फिल्म ‘इरादा’ के रिलीज होने के वक्त जहीर को लेकर एक मजाकिया ट्वीट भी किया था.
तब से ही इस बाद के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्दी ही अपने संबंध का सार्वजनिक ऐलान कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.