गुरुवार को BWF Finals 2018 में अपनी सबसे बड़ी और कठिन राइवल ताई जु यिंग का मता देने वाली पीवी सिंधु ने अगले ही दिन यानी शुक्रवार को लगातार तीसरी जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी बार इस बडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सिंधु 12 वीं रैंकिंग की खिलाड़ी बेवेन झांग मात देकर यह कामयाबी हासिल की है. यह मुकाबला पूरी तरह से इकतरफा रहा और सिंधु ने 21-9, 21-15 से जीत हासिल की.
पिछले साल टूर्नामेंट की उपविजेता रही सिंधु ने इस जीत के बाद कहा, ‘ मैं शुरूआत में 2-6 से पिछड़ रही थी लेकिन फिर लय पाने के बाद सबकुछ ठीक रहा.’
उन्होंने इंडियन ओपन के फाइनल में इस खिलाड़ी से मिली शिकस्त की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ मैंने इंडियन ओपन फाइनल के बाद उसके खिलाफ कई मैच खेले हैं इसलिए मैं इसे नये मैच की तरह देख रही थी.’
सिंधु ने कहा,‘ मैं लगातार तीन जीत दर्ज करके खुश हूं. यह सकारात्मक चीज है. मैं इसी सकारात्मकता से आगे बढ़ना चाहूंगी और सेमीफाइनल में अच्छा करूंगी.’
वहीं टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालीफाई करने वाले समीर वर्मा भी ग्रुप बी का अपना अंतिम मैच जीत कर नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहे है. 24 साल के समीर ने कोर्ट में गजब की फुर्ती दिखाते हुये थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-18 से शिकस्त दी.
समीर ने विश्व नबंर एक केंटो मोमोता के खिलाफ पहला मैच गवांने के बाद शानदार वापसी की और लगातार दो जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.